Home Sports Football ओलंपिक फुटबॉल का स्वर्ण जीतने के बाद नेमार ने कप्तानी छोड़ी

ओलंपिक फुटबॉल का स्वर्ण जीतने के बाद नेमार ने कप्तानी छोड़ी

0
ओलंपिक फुटबॉल का स्वर्ण जीतने के बाद नेमार ने कप्तानी छोड़ी
Neymar steps down as brazil captain leading country to rio glory
Neymar steps down as brazil captain leading country to rio glory
Neymar steps down as brazil captain leading country to rio glory

रियो डी जनेरियो। रियो ओलंपिक के फुटबॉल स्पर्धा में ब्राजील को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के बाद स्टार खिलाड़ी नेमार ने कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया।

ब्राजील को ऐतिहासिक स्वर्ण दिलाने के बाद नेमार ने कहा आज मैं चैंपियन घोषित हो गया और मैंने बतौर कप्तान अपना आर्मबैंड भी निकाल दिया।

कप्तान बनकर मुझे बहुत सम्मान और प्यार मिला लेकिन अब मैं कप्तान नहीं हूं। मैंने टीम के अगले कोच टीटे को अगला कप्तान तलाशने का संदेश दे दिया है।

ओलंपिक के शुरुआती मुकाबलों में इराक और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आए नेमार ने जर्मनी के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबले में फ्री कीक के साथ ही विजयी गोल दाग सबका मुंह बंद कर दिया।

उन्होंने कहा यह मेरे जिंदगी में घटित हुई सबसे अच्छी चीज है। अब सभी आलोचकों को करारा जवाब मिल गया होगा। अतिरिक्त समय तक ब्राजील और जर्मनी के बीच का फाइनल मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा था।

मैच के निर्धारित समय में ब्राजील के लिए 27वें मिनट में फ्री किक पर कप्तान नेमार ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। लेकिन जर्मन कप्तान मैक्सीमिलन मेयर ने बराबरी का गोल कर मैच को अतिरिक्त समय में पहुंचा दिया।

दोनों ही टीमें अतिरिक्त समय में गोल करने में नाकाम रहीं और मैच के परिणाम के लिए शूटआउट कराया गया। जर्मनी के नील्स पीटरसन स्पॉट किक पर निशाना नहीं लगा सके।

इसके बाद नेमार ने बहुत ही संयम बरतते हुए टीम के लिए विजयी गोल दागा और माराकाना स्टेडियम में बैठे दर्शक जश्न में डूब गए।