Home Delhi एनआईए ने 4 को अरेस्ट किया, 9.1 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद

एनआईए ने 4 को अरेस्ट किया, 9.1 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद

0
एनआईए ने 4 को अरेस्ट किया, 9.1 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद
NIA arrests 4, recovers Rs 9.1 lakh fake currency
NIA arrests 4, recovers Rs 9.1 lakh fake currency
NIA arrests 4, recovers Rs 9.1 lakh fake currency

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि उसने कोलकाता से चार लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 9.1 लाख रुपए मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं। एनआईए ने एक बयान में कहा कि एजेंसी ने सभी चारों लोगों को कोलकाता में हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास के इलाके से मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया।

आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने कहा कि उसे इसके संदर्भ में मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों के पास नकली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) है व इसे भारतीय मुद्रा व्यवस्था में शामिल कराने के इरादे से इसे कुछ लोगों को सौंपने वाले हैं।

एजेंसी ने कहा कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम को तुरंत इस अभियान को पूरा करने का जिम्मा सौंपा गया। देर रात में टीम ने एफआईसीएन को जब्त किया, जिसकी कीमत 9.1 लाख रुपए थी। यह राशि 2,000 रुपए मूल्य के नोट में थीं।

गिरफ्तार लोगों की पहचान बरकत अंसारी, उत्पल चौधरी, फिजूल मियां व रबजुल मिया के तौर पर हुई है। सभी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी है। इनके खिलाफ जाली नोटों व आपराधिक साजिश के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।