Home Business शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा

शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा

0
शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा
nifty ends above 9,300, Sensex zooms 287 points
nifty ends above 9,300, Sensex zooms 287 points
nifty ends above 9,300, Sensex zooms 287 points

मुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 287.40 अंकों की तेजी के साथ 29,943.24 पर और निफ्टी 88.65 अंक की मजबूती के साथ 9,306.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.3 अंकों की तेजी के साथ 29,825.14 पर खुला और 287.40 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 29,943.24 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,961.82 के ऊपरी और 29,780.84 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 154.85 अंकों की तेजी के साथ 14,780.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 88.63 अंकों की तेजी के साथ 15,379.89 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.10 अंकों की तेजी के साथ 9,273.05 पर खुला और 88.65 अंकों या 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 9,306.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,309.20 के ऊपरी और 9,250.35 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.62 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.67 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी), तेल एवं गैस (1.23 फीसदी) और ऊर्जा (1.20 फीसदी)में सर्वाधिक तेजी रही।