Home Headlines नाइजीरियाई सेना ने एक और अगवा छात्रा को मुक्त कराया

नाइजीरियाई सेना ने एक और अगवा छात्रा को मुक्त कराया

0
नाइजीरियाई सेना ने एक और अगवा छात्रा को मुक्त कराया
Nigerian : second chibok girl rescued from boko haram
Nigerian : second chibok girl rescued from boko haram
Nigerian : second chibok girl rescued from boko haram

लागोस। नाइजीरिया की सेना ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि बोको हराम के आतंकवादियों द्वारा पूर्वोत्तर बोर्नो राज्य से अप्रेल 2014 में अगवा की गई स्कूली छात्राओं में से एक और छात्रा को मुक्त करा लिया गया है।

सेना के कर्नल प्रवक्ता उस्मान सानी कुकाशेका के हवाले से बताया गया है कि गुरुवार शाम को एक अन्य चिबोक छात्रा को मुक्त करा लिया गया। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।

इससे पहले नाइजीरियाई प्रशासन ने चिबोक छात्रा अमीना अली-नकेकी को आतंकी गिरोह के चंगुल से छुड़ाया था। अमीना उन लोगों के समूह में शामिल थी, जिसे नाइजीरियाई सेना ने रिहा कराया था।

गौरतलब है कि अप्रैल 2014 में चिबोक के माध्यमिक स्कूल से कुल 276 छात्राओं को बोको हराम के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। इस घटना की जिम्मेदारी बोको हराम ने ली थी। लगभग 57 छात्राएं बचकर भाग निकलने में कामयाब रही थीं लेकिन 200 से अधिक छात्राएं अभी भी लापता हैं।