Home Business Auto Mobile Nissan एक जनवरी से वाहनों के दाम 30 हजार रुपये तक बढ़ाएगी

Nissan एक जनवरी से वाहनों के दाम 30 हजार रुपये तक बढ़ाएगी

0
Nissan एक जनवरी से वाहनों के दाम 30 हजार रुपये तक बढ़ाएगी
Nissan from January will increase the price of vehicles by up to Rs 30 thousand
Nissan from January will increase the price of vehicles by up to Rs 30 thousand
Nissan from January will increase the price of vehicles by up to Rs 30 thousand

नई दिल्ली। जापान की कार कंपनी निसान अपने वाहनों के दाम अगले महीने से 30,000 रुपए तक बढ़ाएगी। वाहनों में लगने वाले कल-पुर्जो के दाम में वृद्धि से निपटने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है। निसान मोटर ने एक बयान में कहा कि देश में निसान तथा डैटसन माडल के दाम में 30,000 रुपए तक की वृद्धि की जाएगी।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण मल्होत्रा ने कहा, ‘‘कल-पुर्जों की लागत बढऩे के कारण कीमत बढ़ाई जा रही है। कीमत में वृद्धि से लागत में वृद्धि के प्रभाव से निपटने में मदद मिलेगी और उद्योग में हमारी प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी।’’

कंपनी निसान और डैटसन ब्रांड के तहत वाहन बेचती है। उसकी छोटी कार डैटसन गो है जिसकी कीमत 3.28 लाख रुपए है। वहीं एसयूवी निसान टेरानो का मूल्य 13.75 लाख रुपए है। टाटा मोटर्स ने भी कल-पुर्जों के दाम में वृद्धि का हवाला देते हुए कल यात्री वाहनों के दाम में जनवरी से 5,000 रुपए से 25,000 रुपए तक की वृद्धि की घोषणा की।

इसके अलावा रेनो इंडिया ने भी इसी कारण अगले महीने से दाम में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी इसी प्रकार का एेलान किया है।