Home Bihar गुजरात में जद (यू) 50 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

गुजरात में जद (यू) 50 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0
गुजरात में जद (यू) 50 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Nitish Kumar-led JD(U) to contest more than 50 seats in Gujarat
Nitish Kumar-led JD(U) to contest more than 50 seats in Gujarat
Nitish Kumar-led JD(U) to contest more than 50 seats in Gujarat

पटना। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल और बिहार में भाजपा के साथ सरकार चला रही जनता दल (युनाइटेड) गुजरात विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा उम्मीदवार उतारेगी।

जद (यू) के प्रवक्ता और महासचिव क़े सी़ त्यागी ने मंगलवार को बताया कि इस निर्णय का कोई अलग मतलब नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी जद (यू) गुजरात में चुनाव लड़ चुकी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा पाटीदार समुदाय के लोगों को चार सीटें दी गई हैं, जिससे पाटीदार समुदाय के लोग कांग्रेस से नाराज हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कई पाटीदार नेता वहां के जद (यू) प्रदेश अध्यक्ष से इस मसले को लेकर मुलाकात कर चुके हैं।

त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने पाटीदार आरक्षण का समर्थन किया था। त्यागी का दावा है कि कांग्रेस ने शरद यादव खेमे को भी सिर्फ दो सीट दी है, जिस कारण उस गुट में भी नाराजगी है।

शरद यादव गुट के खिलाफ चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जद (यू) गुजरात चुनाव किसी के खिलाफ नहीं होगा, बल्कि यह चुनाव राजनीतिक पहचान बढ़ाने के लिए लड़ा जाएगा। मैं खुद वहां कैंपेन करूंगा।

उल्लेखनीय है कि गुजरात जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने सोमवार को यहां आकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।