Home Entertainment Bollywood किसी को भी देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं : निहलानी

किसी को भी देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं : निहलानी

0
किसी को भी देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं : निहलानी
no need to give proof of patriotism : Pahlaj Nihalani
no need to give proof of patriotism : Pahlaj Nihalani
no need to give proof of patriotism : Pahlaj Nihalani

मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा है कि किसी से देशभक्ति का सबूत मांगना गलत है।

निर्देशक करन जोहर ने हाल ही में उन लोगों से अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया था, जो फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने से फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

वीडियो में उन्होंने कहा था कि वह देशभक्त हैं और आगे से अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार को नहीं लेंगे।

राज ठाकरे की नेतृत्व वाली मनसे ने 28 अक्तूबर को रिलीज होने वाली फिल्म पर रोक लगाने की धमकी दी थी। हालांकि निहलानी ने सीधे तौर पर जोहर के बारे में कुछ भी नहीं कहा।

जब उनसे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह माहौल कुछ लोगों के द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के लिए तैयार किया जा रहा है। किसी को भी देशभक्ति की सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है।