Home Entertainment Bollywood ‘इंदु सरकार’ के लिए गांधी परिवार से एनओसी की जरूरत नहीं : निहलानी

‘इंदु सरकार’ के लिए गांधी परिवार से एनओसी की जरूरत नहीं : निहलानी

0
‘इंदु सरकार’ के लिए गांधी परिवार से एनओसी की जरूरत नहीं : निहलानी
No NOC required from Gandhi family for Indu Sarkar: CBFC chief Pahlaj Nihalani
No NOC required from Gandhi family for Indu Sarkar: CBFC chief Pahlaj Nihalani
No NOC required from Gandhi family for Indu Sarkar: CBFC chief Pahlaj Nihalani

मुंबई। जहां एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनने वाली फिल्म के निर्माताओं को उनसे (मनमोहन सिंह) अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) लेने के लिए कहा जाएगा, वहीं इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल पर बनी फिल्म ‘इंदु सरकार’ के निर्देशक मधुर भंडारकर इस मामले में राहत की सांस ले सकते हैं।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी इस फिल्म के ट्रेलर को देखर बेहद रोमांचित हैं। उनका कहना है कि ‘इंदु सरकार’ को कांग्रेस या गांधी परिवार के किसी सदस्य से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेने की जरूरत नहीं है।

बॉलीवुड और दक्षिण में संतुलन बनाना चाहती हैं अमायरा दस्तूर
‘नेने राजू, नेने मंत्री’ बहुत खास फिल्म : काजल अग्रवाल
Video : जादू के बहाने टच करता था युवतियों के ब्रेस्ट, अरेस्ट

निहलानी ने कहा कि मैंने मधुर की फिल्म का ट्रेलर देखा है और मैं उन्हें भारतीय राजनीति के सबसे शर्मनाक अध्यायों में से एक पर से पर्दा उठाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक ऐसा समय था, जब देश को दुनियाभर के सामने शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। आपातकाल के दौरान हमारे कई बड़े नेताओं को जेल जाना पड़ा।

निहलानी से जब पूछा गया कि उस नियम का क्या होगा, जिसमें वास्तविक घटनाओं या हालात से संबंधित व्यक्ति से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेने की बात कही गई है, इस पर निहलानी ने कहा कि ‘इंदु सरकार’ में किसी का नाम नहीं लिया गया है। ट्रेलर में उसमें इंदिरा गांधी या संजय गांधी या किसी और का जिक्र नहीं है। आपने जिन लोगों का जिक्र किया, उन्हें लेकर आप ऐसा अनुमान हुलिया में समानता की वजह से लगा रहे हैं।

निहलानी के अनुसार मैंने ट्रेलर में किसी का नाम नहीं सुना, अगर उन्होंने फिल्म में जिक्र किया है, तो फिर हम इस मामले को देखेंगे। फिलहाल मैं इस बात से खुश हूं कि किसी ने आपातकाल पर फिल्म बनाई है। यह हमारे राजनीतिक इतिहास में एक काला धब्बा है।