Home Headlines उत्तर कोरिया में 47 लाख लोगों ने सेना में भर्ती होने की इच्छा जताई

उत्तर कोरिया में 47 लाख लोगों ने सेना में भर्ती होने की इच्छा जताई

0
उत्तर कोरिया में 47 लाख लोगों ने सेना में भर्ती होने की इच्छा जताई
North Korea claims almost 5 million have signed up to join its already enormous army
North Korea claims almost 5 million have signed up to join its already enormous army
North Korea claims almost 5 million have signed up to join its already enormous army

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया में करीब 47 लाख लोग सेना में स्वेच्छा से भर्ती होंगे। सरकारी मीडिया की एक रिपोर्ट में गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई।

रोडोंग सिनमन दैनिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि विद्यार्थियों और श्रमिकों की इस संख्या में 12.2 लाख महिलाएं भी शामिल हैं जिनसे पिछले 6 दिनों में कोरियन पीपुल्स आर्मी में शामिल होने के बारे में पूछा गया।

एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 22 सितम्बर को अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को ‘पूरे तरीके से तबाह’ करने की धमकी दी थी।

किम ने ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया था और कहा था कि प्योंगप्यांग अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा बेइज्जत किए जाने का जवाब उच्च स्तर पर देगा।

उत्तर कोरिया द्वारा 3 सितम्बर को किए गए परमाणु परीक्षण समेत तमाम मिसाइल परीक्षणों ने कोरिया प्रायद्वीप में तनाव को बढ़ा दिया है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अमरीकी सेना का कोई भी कदम उत्तर कोरिया के लिए ‘भयानक’ साबित हो सकता है।