Home World Europe/America अमरीका को निशाना बनाने में सक्षम मिसाइल बना रहा उत्तर कोरिया

अमरीका को निशाना बनाने में सक्षम मिसाइल बना रहा उत्तर कोरिया

0
अमरीका को निशाना बनाने में सक्षम मिसाइल बना रहा उत्तर कोरिया
North Korea is developing missile capable of hitting US
North Korea is developing missile capable of hitting US

वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया अपने मौजूदा केएन-20 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के एक उन्नत संस्करण पर काम कर रहा है, जिससे संभावित रूप से अमरीका को निशाना बनाया जा सके। एक अमरीकी अधिकारी ने ‘सीएनएन’ को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बुधवार रात कहा कि यह नई आईसीबीएम किम जोंग-उन शासन जितनी जल्दी हो सके अपनी मिसाइल और परमाणु हथियारों की क्षमता को और सुधारने के त्वरित प्रयास का एक हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु ईंधन, मिसाइल लॉन्चरों, मार्गदर्शक और लक्ष्यीकरण प्रणालियों में भी अतिरिक्त सुधार किए जा रहे हैं।

‘सीएनएन’ के अनुसार उत्तर कोरिया का यह कदम डोनाल्ड ट्रंप की एशिया यात्रा से पहले सामने आया है, जहां उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम चर्चा का एक प्रमुख विषय होगा।