Home Headlines लंबी दूरी की मिसाईल का जल्द परीक्षण कर सकता है उत्तरी कोरिया

लंबी दूरी की मिसाईल का जल्द परीक्षण कर सकता है उत्तरी कोरिया

0
लंबी दूरी की मिसाईल का जल्द परीक्षण कर सकता है उत्तरी कोरिया
North Korea may be readying Long-range missile launch soon : kyodo
North Korea may be readying Long-range missile launch soon : kyodo
North Korea may be readying Long-range missile launch soon : kyodo

सिओल। जपान की एक न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल तैयार कर ली है जिसका वह जल्द ही परिक्षण कर सकता है।

उपग्रह द्वारा प्राप्त तोंगचॉंग मिसाइल टेस्ट साइट के चित्रों से अधिकारियों ने ऐसा अनुमान लगाया है कि उत्तर कोरिया लम्बी दूरी की मिसाईल परीक्षण करने की तैयारी में है।

इसी महीने की 6 तारीख को हाइड्रोजन बम के परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र उत्तर कोरिया पर कई प्रतिबंद लगा चुका है। इसके अलावा विश्विक संस्था जल्द ही और कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है।

इससे पहले 2012 में भी उत्तर कोरिया लंबी दूरी की मिसाईल का परीक्षण कर चुका है। उसकी योजना अन्तरमहाद्वीपीय मारक क्षमता रखने वाली मिसाईल तैयार करने की है।

वहीं दक्षिण कोरिया ने इस पर कोई भी अधिकारिक वक्तव्य जारी करने से इंकार कर दिया है। उसका कहना है कि वह खुफिया जानकारी से जुड़े मुद्दों को सार्वजनिक नहीं करता।

हालांकि उसका कहना है कि पिछली बार उत्तर कोरिया ने टेस्ट से पहले आवाजाही से जुड़ी चेतावनी ज़ारी की थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है।