Home Headlines अमरीका पर करेंगे अग्निवर्षा : उत्तर कोरिया

अमरीका पर करेंगे अग्निवर्षा : उत्तर कोरिया

0
अमरीका पर करेंगे अग्निवर्षा : उत्तर कोरिया
North Korea says US will be punished with hail of fire
North Korea says US will be punished with hail of fire
North Korea says US will be punished with hail of fire

प्योंगयांग। अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की धमिकयों के जवाब में उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अमरीका पर आग बरसाएगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने बुधवार को रूस की समाचार एजेंसी तास को दिए एक साक्षात्कार में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

उनका बयान ऐसे वक्त पर आया है जब प्योंगयांग द्वारा बार बार परमाणु परीक्षण और ट्रंप के जुबानी वार पर उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

री ने कहा कि यह सभी सुरक्षा कर्मियों और उत्तर कोरिया के लोगों की ढृढ़ इच्छा है कि अमरीका पर आग की वर्षा करें।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने सितंबर में हुए संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के नियमित सत्र में भाग लिया था जिस दौरान ट्रंप ने 3 सितंबर को परमाणु परीक्षण समेत कई हथियार कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने की धमकी दी थी।

ट्रंप के संयुक्त राष्ट्र में दिए बयान का हवाला देते हुए री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मंच पर दिए लड़ाकू और पागल जैसे बयान से, ट्रंप का ऐसा कहना, हमारे खिलाफ युद्ध की बाती जलाने जैसा है। उन्होंने कहा कि हमें इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है शब्दों से नहीं बल्कि एक आग से।