Home Headlines उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को लेकर अमरीका, जापान, दक्षिण कोरिया को सुनाई खरी-खोटी

उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को लेकर अमरीका, जापान, दक्षिण कोरिया को सुनाई खरी-खोटी

0
उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों को लेकर अमरीका, जापान, दक्षिण कोरिया को सुनाई खरी-खोटी
North Korea slams US, Japan and South Korea over sanctions
North Korea slams US, Japan and South Korea over sanctions
North Korea slams US, Japan and South Korea over sanctions

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाने की अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया की मांगों को लेकर चेतावनी दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कोरिया एशिया प्रशांत शांति समिति के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण के बाद अमरीका, उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध और दबाव बढ़ा रहा है।

उन्होंने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की पैरवी के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के घृणित और निंदनीय व्यवहार की भी आलोचना की।

प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका को जल्दबाजी में काम करना बंद करना चाहिए और उत्तर कोरिया की ताकत पर विचार करना चाहिए, जो देश ने हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण के बाद हासिल की है। उन्होंने कहा कि यदि अमरीका हम पर नए प्रतिंबध और दबाव पर जोर देगा तो उसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने को कहा है। उत्तर कोरिया द्वारा जुलाई में दो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद ने पिछले महीने ही उस पर और प्रतिबंध लगाए थे।