Home Headlines अमरीका के बराबर हुई हमारी सैन्य क्षमता : किम जोंग उन

अमरीका के बराबर हुई हमारी सैन्य क्षमता : किम जोंग उन

0
अमरीका के बराबर हुई हमारी सैन्य क्षमता : किम जोंग उन
north korea will reach its nuclear force goals : Kim Jong Un
north korea will reach its nuclear force goals : Kim Jong Un
north korea will reach its nuclear force goals : Kim Jong Un

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने शनिवार को नवीनतम मिसाइल परीक्षण पर खुशी जताते हुए दावा किया कि हथियार कार्यक्रम से अमरीका के साथ संतुलन स्थापित हुआ है।

किम ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अमरीका के साथ सैन्य संतुलन स्थापित करना और उनके प्रशासकों को सैन्य विकल्पों के बारे में बात नहीं करने पर बाध्य करना है।

एफे न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को किया गया इंटरमीडिएट-लांग रेंज ह्वांगसोंग-12 इस वर्ष प्योंगयांग की ओर से सफलतापूर्वक किया गया 15वां मिसाइल परीक्षण था।

इस माह दूसरी बार उत्तर कोरिया ने जापानी क्षेत्र के उपर मिसाइल परीक्षण किया था और इसने 3700 किलोमीटर की दूरी तय की। मिसाइल ने प्रशांत महासागर में अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा था।

सरकारी न्यूजपेपर रोडोंग सिनमुन डेली में प्रकाशित फोटो में दिखाया गया है कि मिसाइल को मोबाइल लांचर की सहायता से छोड़ा गया था।

उत्तर कोरियाई नेता ने वैज्ञानिकों को इस तरह के हथियारों का परीक्षण भविष्य में भी जारी रखने और अपने सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने की जरूरत को रेखांकित करते हुए ऐसे परमाणु जवाबी हमले की क्षमता विकसित करने को कहा जिसका अमेरिका के पास जवाब नहीं हो।

उत्तर कोरिया अपने परमाणु वारहेड को और लघु रूप देने पर विचार कर रहा है ताकि इसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल में आसानी से लगाया जा सके और यह अमेरिकी क्षेत्र तक हमला करने में सक्षम हो।

नवीनतम मिसाइल परीक्षण के बाद अमरीका समेत पूरे विश्व समुदाय ने इस परीक्षण की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए।