Home Rajasthan Banswara नहीं हो पाया कुशलगढ़ SDM का पोस्टमार्टम, परिजन CBI जांच पर अड़े

नहीं हो पाया कुशलगढ़ SDM का पोस्टमार्टम, परिजन CBI जांच पर अड़े

0
नहीं हो पाया कुशलगढ़ SDM का पोस्टमार्टम, परिजन CBI जांच पर अड़े

उदयपुर। कुशलगढ़ एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा के पानी के बहने के मामले में तीसरे दिन शव मिला। शव मिलने के दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

एसडीएम का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और सीबीआई जांच की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वे पोस्टमार्टम भी जयपुर या उदयपुर मेडिकल काॅलेज में करवाने की मांग कर रहे हैं।

एएसपी गणपति महावर, कुशलगढ़ डिप्टी, बांसवाड़ा डिप्टी सहित पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं माने। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने चालक अशोक व अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।

उल्लेखनीय है कि कुशलगढ़ एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा 14 जुलाई को बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जाने के लिए निकले थे कि बिलड़ी के पास बह रही नदी में वाहन सहित चालक व एसडीएम मीणा बह गए थे।

चालक काफी दूर जाकर झाड़ी को पकड़ कर बाहर निकला और अपनी जान बचाई लेकिन एसडीएम मीणा पानी के तेज बहाव मे बह गए थे। एसडीएम मीणा का शव तीसरे दिन अनास नदी में टांडी गांव के पास मिला था।