Home Entertainment वर्तमान सरकार ने निशाना नहीं बनाया, नोटिस तो साल 2010 का : शाहरूख

वर्तमान सरकार ने निशाना नहीं बनाया, नोटिस तो साल 2010 का : शाहरूख

0
वर्तमान सरकार ने निशाना नहीं बनाया, नोटिस तो साल 2010 का : शाहरूख
nothing illegal in ED notice says shah rukh khan
nothing illegal in ED notice says shah rukh khan
nothing illegal in ED notice says shah rukh khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा है कि उनकी सह स्वामित्व वाली आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के शेयरों के कथित तौर पर कम मूल्यांकन के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी सम्मन एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें वर्तमान सरकार का कोई लेना देना नहीं है। ये सम्मन तो साल 2010 के समय का है।

उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि इस बारे में वर्तमान सरकार उन्हें निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि इस नोटिस में कुछ भी गैर कानूनी नहीं है। एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान शाहरूख ने कहा कि यह नोटिस 2010 में जारी किया गया था और अब 2015 है। यह सरकार उस समय सत्ता में नहीं थी। यह कहने की जरूरत नहीं है कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है।

शाहरूख खान ने कहा कि सब कुछ सामान्य कानून के तहत हो रहा है और मैं सामान्य कानून के तहत जवाब दे रहा हूं। इसमें गैर-कानूनी चीजें नहीं हैं। जिन्हें यह मालूम नहीं है कि नोटिस 2010 में जारी किया गया, केवल वे ये चीजें कह रहे हैं।