Home Headlines नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स को लॉरेस विश्व खेल का खिताब

नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स को लॉरेस विश्व खेल का खिताब

0
नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स को लॉरेस विश्व खेल का खिताब
novak djokovic and serena williams honoured at laureus world sports awards in berlin
novak djokovic and serena williams honoured at laureus world sports awards in berlin
novak djokovic and serena williams honoured at laureus world sports awards in berlin

बर्लिन। टेनिस में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और महिला टेनिस शीर्ष खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स ने लॉरेस विश्व खेल का खिताब अपने नाम कर लिया है।

जाकोविच ने लगातार दूसरी और करियर में कुल तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह 2012 और 2015 में ये पुरस्कार जीत चुके है। वहीं सेरेना ने रिकॉर्ड चौथी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

इनके अलावा पेशेवर फुटबालर हालैंड के जोहान क्रीफ को मरणोपरांत लॉरियस स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सह पुरुस्कार उनके पुत्र जाम्र्डी ने ग्रहण किया। जोहान क्रीफ का निधन इस साल मार्च में हो गया था।

अमरीकी गोल्फ स्टार जोर्डन स्पियेथ ने ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता। विश्व चैम्पियन न्यूजीलैंड रग्बी टीम ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीता जबकि इसके सदस्य डैन कार्टर को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वापसी का पुरस्कार मिला।

तीन बार के फार्मूला वन चैम्पियन निकी लाउडा को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने कहा, मैं यह पुरस्कार हारने वाले सभी खिलाड़ियों को समर्पित करता हूं क्योंकि हारकर ही मैंने सबसे ज्यादा सीखा है।