Home Breaking  उपन्यासकार और लघु कथा लेखक रविशंकर बाल का निधन

 उपन्यासकार और लघु कथा लेखक रविशंकर बाल का निधन

0
 उपन्यासकार और लघु कथा लेखक रविशंकर बाल का निधन
Novelist and Short Story Writer Ravi Shankar Bal dies

कोलकाता | प्रसिद्ध पत्रकार और बंगाली लेखक रविशंकर बाल का मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में बीमारी के चलते निधन हो गया। उपन्यासकार और लघु कथा लेखक 55 साल के रविशंकर  ने 30 से अधिक सालों की अवधि में 15 उपन्यास, 5 लघु कथा संग्रह, कविताएं और कई साहित्यिक निबंध लिखे थे। बाल कुछ समय बीमार थे और उन्हें सोमवार को रेलवे द्वारा संचालित बी. आर सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

1962 में पैदा हुए रविशंकर को अपने उपन्यास ‘द बायोग्राफी ऑफ मिडनाइट’ के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के सुतापा रॉय चौधरी मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अपने उपन्यास ‘दोजखनामा’ के लिए उन्हें राज्य सरकार की ओर से बंकिमचंद्र स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया था।