Home Business अब आयकर विभाग की नजर जनधन खातों पर

अब आयकर विभाग की नजर जनधन खातों पर

0
अब आयकर विभाग की नजर जनधन खातों पर
now income tax department eye on accounts under jan dhan scheme
now income tax department eye on accounts under jan dhan scheme
now income tax department eye on accounts under jan dhan scheme

नई दिल्ली। आयकर विभाग का अगला निशाना अब जनधन खाते हैं जिनमें नोटबंदी के बाद से कुल 41,523 करोड़ रुपए जमा हुआ है जिससे इस योजना के तहत अबतक कुल 87,100 करोड़ रुपए जमा हो चुका है।

आंकड़ों के मुताबि‍क 10 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक 48 लाख खातों में महज 45 दि‍नों में जमा धन दोगुना हो गया। यही नहीं 4.86 लाख खातों में इस दौरान 30 से 50 हजार रुपए जमा हुए हैं।

आयकर विभाग अब उन जनधन खातों पर नजर रखे हुए है जि‍नमें नोटबंदी के बाद बड़ा धन जमा कराया गया है। विभाग ने इनसे जुड़े जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के पहले सप्ताह में जनधन खातों में बहुत तेजी से पैसा आया। तकरीबन 20, 224 करोड़ रुपए। हालांकि बाद में इन खातों में पैसा जमा कराने गि‍रावट देखी गई।

दूसरी ओर नोटबंदी के बाद जनधन खातों में निकासी भी हुई है। पिछले 15 दिनों में 3,285 करोड़ रुपए निकाले गए हैं।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी प्रक्रिया समाप्त होने से दो दिन पहले यानी 28 दिसम्बर को समाप्त सप्ताह में यह जनधन खातों में जमा राशि घटकर 71,037 करोड़ रुपए रह गई।

उल्लेखनीय है कि जनधन खातों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जनधन खातों से निकासी की ऊपरी सीमा 10,000 रुपए प्रतिमाह तय की गई है। वहीं ऐसे जनधन खातों की संख्या अभी भी करीब 24.13 प्रतिशत है जिनमें कोई पैसा नहीं है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना को अगस्त, 2014 में शुरू किया गया था। जनधन खातों में जमा के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। उसके बाद पश्चिम बंगाल और राजस्थान का नंबर आता है।