Home Sports Cricket सैटर्थवेट ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, लगातार 4 वनडे में लगाया शतक

सैटर्थवेट ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, लगातार 4 वनडे में लगाया शतक

0
सैटर्थवेट ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, लगातार 4 वनडे में लगाया शतक
NZ's Amy Satterthwaite 1st female to score 4 ODI tons in a row
NZ's Amy Satterthwaite 1st female to score 4 ODI tons in a row
NZ’s Amy Satterthwaite 1st female to score 4 ODI tons in a row

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज एमी सैटर्थवेट ने इतिहास रचते हुए ऐसा रिकार्ड बनाया है जो पुरुष क्रिकेट में भी कम ही देखने को मिला है।

सैटर्थवेट ने ऑकलैंड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 102 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

इसके साथ ही सैटर्थवेट अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लगातार चार एकदिवसीय मैचों में शतक लगाने का कीर्तिमान रचा है।

इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर तथा बल्लेबाज कुमार संगकारा की बराबरी कर ली।

सैटर्थवेट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने से पहले लिंकन में पाकिस्तान के खिलाफ हुई तीन मैचों की श्रृंखला में नाबाद 137, नाबाद 115 और 123 रनों की पारियां खेली थीं।

सैटर्थवेट के करियर का यह छठा शतक है। न्यूजीलैंड ने सैटरथ्वेट, कप्तान सूजी बेट्स (55) और कैटी मार्टिन (43) की बदौलत आस्ट्रेलिया से मिले 276 रनों के लक्ष्य को 49.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।