Home World Europe/America सीरिया में गृह युद्ध खत्म करने के लिए सत्ता छोड़ दें असद: ओबामा

सीरिया में गृह युद्ध खत्म करने के लिए सत्ता छोड़ दें असद: ओबामा

0
सीरिया में गृह युद्ध खत्म करने के लिए सत्ता छोड़ दें असद: ओबामा
obama says Assad must go to end syria civil war
obama says Assad must go to end syria civil war
obama says Assad must go to end syria civil war

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के पद पर रहते हुए गृह युद्ध खत्म नहीं हो सकता। इसलिए देश में गृहयुद्ध खत्म करने के लिए असद को सत्ता छोड़ देना चाहिए।

बराक ओबामा ने असद के सबसे बड़े समर्थक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के मात्र एक दिन बाद कहा कि मुझे असद के सत्ता में रहते हुए सीरियाई गृह युद्ध के अंत होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है।

इस बीच अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि उसकी योजना सीरिया में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ रूस के साथ मिलकर कार्रवाई करने की नहीं है।

आईएस के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान ‘इन्हेरंट रिजॉल्व’ के प्रवक्ता स्टीव वॉरेन ने कहा कि अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। हम रूस के मिलकर काम नहीं कर रहे हैं और न ही फिलहाल हमारी इस तरह की कोई योजना है।’

वॉरेन का यह बयान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के इस रुख के अनुरूप है, जिसमें वह पहले ही कह चुका है कि 30 सितंबर को रूस ने सीरिया में जो अभियान शुरू किया है, वह उसने अकेले ही किया है। उसने रूस पर सीरिया में आईएस आतंकवादियों की बजाय विद्रोहियों को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया है।

रूस ने इससे पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि वह फ्रांस की सेना के साथ मिलकर आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले की योजना बना रहा है।