Home World Europe/America अमेरिका में महिला ने भीड़ पर चढ़ाई कार,4 लोगों की मौत

अमेरिका में महिला ने भीड़ पर चढ़ाई कार,4 लोगों की मौत

0
अमेरिका में महिला ने भीड़ पर चढ़ाई कार,4 लोगों की मौत
oklahoma state university parade turns deadly as car crash kills 4
oklahoma state university parade turns deadly as car crash kills 4
oklahoma state university parade turns deadly as car crash kills 4

न्यूयॉर्क। अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में एक महिला चालक द्वारा भीड़ पर कार चढ़ा देने से एक भारतीय छात्रा सहित चार लोगों की मौत हो गई और 40 से ​अधिक लोग घायल हो गये हैं। 

स्टिलवाटर पुलिस ने एक ताजा बयान में कहा कि तीन वयस्क लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो साल के एक बच्चे ने चोटों के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल ओकलाहोमा (यूसीओ) के अध्यक्ष डोन बेत्ज के अनुसार शनिवार को हुई दुर्घटना में मरने वालों में मुंबई निवासी भारतीय छात्रा निकिता नाकल भी शामिल है।

oklahoma state university parade turns deadly as car crash kills 4
oklahoma state university parade turns deadly as car crash kills 4

कार चला रही महिला की पहचान 25 साल एडैसिया आवेरी चैम्बर्स के रूप में हुई है, जिसे शराब पीकर कार चलाने के संदेह में हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, एडैसिया ने ओकलाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी की होमकमिंग परेड के लिए लगाए गए अवरोधकों को टक्कर मारते हुए भीड़ पर कार चढ़ा दी।

एडैसिया ने इससे पहले एक पुलिस अधिकारी की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर कार परेड के लिए एकत्र लोगों पर चढ़ा दी।

पोंका सिटी के मेगन लैंट्ज ने कहा कि हादसे के समय घटनास्थल पर करीब 100 लोग थे। कार उस समय करीब 45 से 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

स्टिलवाटर सिटी काउंसिल की मेयर गिना नोबल ने कहा, ‘हम दुर्घटना से अत्यंत दुखी हैं और हमारी संवेदनाएं तथा प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ हैं।’

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए आठ लोगों की हालत अत्यंत गंभीर है, नौ लोगों को गंभीर और 17 लोगों को कम गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।