Home Azab Gazab OMG : जिन्दा नहीं, मृत लोगों की शादी होती है यहाँ

OMG : जिन्दा नहीं, मृत लोगों की शादी होती है यहाँ

0
OMG : जिन्दा नहीं, मृत लोगों की शादी होती है यहाँ
OMG: Not alive, dead people are married here
OMG: Not alive, dead people are married here
OMG: Not alive, dead people are married here

यूं तो हर जगह के अपने रीती रिवाज होते हैं, लेकिन कुछ जगह शादी के अजीबोगरीब रिवाज के कारण ही चर्चित हो जाती हैं। वैसे ही हमारे देश में शादी को लेकर कई तरह की परम्पराए बनाई गई है।  शादी में कई तरह के रीती रिवाज निभाए जाते है।

ऐसी ही एक प्रथा हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे आप यकीन नहीं करेंगे। हमारे देश में एक जगह ऐसी भी है जहां जिंदा नहीं बल्कि मृत लोगों की शादी की जाती है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मरने के बाद बारात आती है और पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी होती है।

यहां नटबाजी समाज में परम्परा है जिसके तहत जीवित बच्चों की नहीं बल्कि मरने के बाद धूमधाम से शादी की जाती है।  मीरपुर में एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी रचाई जिसकी करीब 18 साल पहले मौत हो गई थी। उन्होंने अपनी मृतक बेटी के लिए मृतक दूल्हा भी ढूंढ़ा।  इस शादी में दूल्हा-दुल्हन की जगह प्रतीकात्मक रूप के लिए गुड्डा-गुडिय़ा रखे जाते हैं।

COLLEGE GIRL के अकाउंट में अचानक आ गए 30 करोड़ रूपये

मिलिए दुनिया की सबसे छोटी जर्नलिस्ट से, चलाती है खुद का न्यूजपेपर

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE