Home Sports Football ब्राजील में फुटबाल को लेकर हिंसा में एक की मौत

ब्राजील में फुटबाल को लेकर हिंसा में एक की मौत

0
ब्राजील में फुटबाल को लेकर हिंसा में एक की मौत
One killed in football related violence in Brazil
One killed in football related violence in Brazil
One killed in football related violence in Brazil

रियो डी जनेरियो। ब्राजील में फुटबाल मैच के दौरान हिंसा का एक और मामला सामने आया है। कोरिंथियंस और पाल्मेरास क्लब के बीच खेले गए मैच में हिंसा ने एक प्रशंसक की जान ले ली।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार पाल्मेरास के प्रशंसक लियोनाड्रो डी पाउलो पर कोरिंथियंस के समर्थकों ने बुधवार देर रात खेले गए मैच के दौरान हमला बोल दिया, जिसकी गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। उसे चाकू मारा गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस से मिली जानकारी के हवाले से लिखा है कि कोरिंथियंस के दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्राजील के फुटबाल में हिंसा के दौरान यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी मौत है।

आठ जुलाई को 27 वर्षीय एक शख्स को रियो डी जनेरियो में वास्को डी गामा और फ्लेमेंगो के बीच हुए मैच के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

ब्राजील के अखबार ग्लोबो के मुताबिक फुटबाल में हिंसा के कारण पिछले दो दशक में 21 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।