Home UP Bahraich यूपी में दो शहजादे, एक से मां तो दूजे से बाप परेशान: अमित शाह

यूपी में दो शहजादे, एक से मां तो दूजे से बाप परेशान: अमित शाह

0
यूपी में दो शहजादे, एक से मां तो दूजे से बाप परेशान: अमित शाह
one shahzada is giving pain to his mother, the other to his father : Amit Shah attacks rahul and akhilesh
one shahzada is giving pain to his mother, the other to his father : Amit Shah attacks rahul and akhilesh
one shahzada is giving pain to his mother, the other to his father : Amit Shah attacks rahul and akhilesh

बहराइच। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो सहजादे रोज टी वी पर आते है इन दोनों से प्रदेश की जनता परेशान है।

60 सालो में कांग्रेस सपा बसपा ने कुछ नहीं किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी में दो शहजादे हैं, आजकल टीवी पर बहुत दिखते हैं। एक से उसकी मां तो दूसरे से बाप परेशान।

यूपी में अखिलेश यादव को हार दिखी तो उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन कर लिया। ये भ्रष्टाचारियों के कुनबे का गठबंधन है। कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही गाय-बैलों के कत्लखाने बंद होंगे।

जनसभा में अमित शाह ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बाबा की आँख पर इटालियन चश्मा लगा है, अब उन्हें पाक सीमा पर जवानों की मुंहतोड़ कार्रवाई नहीं दिख रही है।

उन्होंने कहा कि ढाई साल के कार्यकाल का राहुल बाबा अपनी सभाओं में चीख चीखकर हिसाब मांग रहे है। लेकिन उन्हें अपने परनाना, नानी, पिता, माता और मनमोहन के 60 साल का भी हिसाब देना चाहिए।

अमित शाह ने कहा की प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना शुरू की, लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रीमियम ही नही भरा। कमीशन कौन लेगा, इस चक्कर में चाचा-भतीजा लड़ गए। अखिलेश यादव कह रहे है कि काम बोलता है। हां बोलता है, आपके गुंडे, क्राइम के ग्राफ, झूठे उद्घाटन बोलते हैं।