Home Delhi महिलाओं से ऑनलाइन छेड़छाड़ भी हिंसा : मेनका गांधी

महिलाओं से ऑनलाइन छेड़छाड़ भी हिंसा : मेनका गांधी

0
महिलाओं से ऑनलाइन छेड़छाड़ भी हिंसा : मेनका गांधी
online Attacks On women to be treated as Violence : Maneka Gandhi
online Attacks On women to be treated as Violence : Maneka Gandhi
online Attacks On women to be treated as Violence : Maneka Gandhi

नई दिल्ली। महिलाओं के साथ इंटरनेट पर हो रहे दुर्व्यवहार और शोषण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक पत्र लिया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि महिलाओं को ऑनलाइन क्रूरता और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर हमने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर संहिता बनाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट प्रदाता पहले हमसे इस बाबत बात करने को तैयार नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने संबंधित विस्तृत जानकारी देने की बात मान ली।

गांधी ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन व्यवहार (इंटरनेट पर किस तरह का बर्ताव किया जाए) को लेकर संहिता बनाने की बात कही है।

गांधी ने कहा कि एक पत्रकार की शिकायत के बाद यह समस्या उजागर हुई। साइबर दुनिया में इस तरह की धमकियों को अब हिंसा की तरह से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।