Home Latest news बच्चों के लिए बनाएं ओपन बीन बर्गर

बच्चों के लिए बनाएं ओपन बीन बर्गर

0
बच्चों के लिए बनाएं ओपन बीन बर्गर
open bean burger recipe in hindi

open bean burger recipe in hindi

ओपन बीन बर्गर एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश है ऐसे बनाये ओपन बीन बर्गर बनाने की विधि…..

गर्मियों में कूल रहने के लिए बनाए आम की रबड़ी

सामग्री :-

टॉपिंग के लिए :-

बेक्ड बीन्स् – 3/4 कप
पिघला हुआ मक्ख़न – एक चम्मच
प्याज़ – आधा कप (कटा हुआ)
हरी मिर्च – आधा चम्मच (बारीक कटी हुई)
टोमैटो कैचप – 2 चम्मच
स्पैगेटी – 3/4 कप (पकाई हुई)
नमक स्वादअनुसार

HOT NEWS UPDATE सलमान खान की आने वाली है 7 फिल्में जो मचा देगी धूम..

अन्य सामग्री :-

बर्गर बन्स् – 2
व्हाईट सॉस – 4 चम्मच
प्रोसेस्ड चीज़ – 4 चम्मच कसा हुआ

HOT NEWS UPDATE इस ऐक्टर ने क़र दी बाहुबली 2 की इंसल्ट देखें इस वीडियो में..

विधि :-

टॉपिंग के लिए

सबसे पहले एक पैन में मक्खन गरम करें और इसमें प्याज़, हरी मिर्च डालकर भूनें, इसके बाद इसमें बेक्ड बीन्स् और टोमैटो कैचप डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

नयी रेसिपी में बनाये छत्तीसगढ़ की देहोरी

अब इसमें स्पैगटी और नमक डालें और करीब 2 मिनट तक पकाएं। टॉपिंग के लिए मसाला तैयार है।

अब ब्रेड बन्स् को 2 तिरछे भागों में काट लें। ब्रेड बन के बीच के भाग को निकाल लें और आधे भाग पर थोड़ा पिघला हुआ मक्ख़न लगाएं। इसे 10 मिनट तक ओवन में बेक करें।

गर्मियों मे बच्चो के लिए बनाए स्टॉबेरी आइसक्रीम

अब गरमा -गरम बर्गर बन में टॉपिंग मसाला भरें और एक चम्मच व्हाईट सॉस डालें। ओपन बीन बर्गर बनकर तैयार है, सर्व करने से पहले इस पर चीज कस लें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News