Home Entertainment Bollywood ‘पद्मावती’ को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से मंजूरी, 1 दिसंबर को रिलीज

‘पद्मावती’ को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से मंजूरी, 1 दिसंबर को रिलीज

0
‘पद्मावती’ को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से मंजूरी, 1 दिसंबर को रिलीज
Padmavati cleared for Dec 1 release without a single cut by British censor board
Padmavati cleared for Dec 1 release without a single cut by British censor board
Padmavati cleared for Dec 1 release without a single cut by British censor board

लंदन। फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को भारत में हालांकि स्थगित कर दिया गया है, लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी यह फिल्म ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज होगी।

फिल्म में रणवीर सिंह सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का, दीपिका पादुकोण राणी पद्मावती और शाहिद कपूर महाराजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इसे पैरामाउंट पिक्च र्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वितरित किया जा रहा है। बीबीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ‘पद्मावती’ को ब्रिटेन में बगैर किसी कट से रिलीज किया जाएगा।

ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ को लेकर रूढ़िवादी समूह फिल्म का विरोध कर रहे हैं। भंसाली ने हालांकि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ से इनकार किया है।

फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है क्योंकि फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं मिला है।