Home Entertainment Bollywood ‘पद्मावती’ को दो नायकों की फिल्म कहना सही नहीं : शाहिद कपूर

‘पद्मावती’ को दो नायकों की फिल्म कहना सही नहीं : शाहिद कपूर

0
‘पद्मावती’ को दो नायकों की फिल्म कहना सही नहीं : शाहिद कपूर
Padmavati not a two hero film, it has 3 principal characters : Shahid Kapoor
Padmavati not a two hero film, it has 3 principal characters : Shahid Kapoor
Padmavati not a two hero film, it has 3 principal characters : Shahid Kapoor

मुंबई। आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के किरदारों और उनके बीच कथित ठंडे रिश्तों की खबरें भले ही सुर्खियों में बनी हुई हों, लेकिन ‘उड़ता पंजाब’ के अभिनेता का कहना है कि इसे दो नायकों की फिल्म कहना ‘ओवर-हाइप’ करने जैसा है और यह सही नहीं है।

शाहिद फिल्म में पद्मावती दीपिका पादुकोण के पति राजपूत शासक राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। यह एक ‘पीरियड ड्रामा’ फिल्म है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली करेंगे। रणवीर सिंह फिल्म में मध्यकालीन -युग में दिल्ली के सुल्तान रहे अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे, जिन्हें पद्मावती से प्रेम हो जाता है।

शाहिद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की केवल फिल्म में एक अन्य पुरुष स्टार होने के चलते यह फिल्म करना उनके लिए जोखिम भरा निर्णय है, बल्कि उन्हें लगता है कि यह तीनों अभिनेताओं के लिए एक जबरदस्त मौका है।

‘हैदर’ के अभिनेता ने कहा कि मैं यह सब खबरें काफी समय से समाचार पत्रों में पढ़ रहा हूं, इसे दो नायकों की फिल्म कहना सही नहीं है। फिल्म तीन मुख्य किरदारों पर आधारित है। यह अटकलें तो बस ऐसी सामग्री बनाने का एक तरीका है, जो एक तुच्छ स्तर पर कौतूहल पैदा करें।

उन्होंने कहा कि यह हम तीनों के लिए एक बेहद अच्छा मौका है। यह दीपिका के लिए एक बेहतरीन किरदार है, रणवीर के लिए जबरदस्त भूमिका और मेरे लिए शानदार…। मैं फिल्म में किरदारों के इस चयन से काफी खुश हूं।

शाहिद ने 18वें जियो एमएएमआई मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के दौरान कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव हो।