Home Entertainment Bollywood जयपुर में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के बारे में क्या बोलीं पूर्व राजमाता

जयपुर में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के बारे में क्या बोलीं पूर्व राजमाता

0
जयपुर में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के बारे में क्या बोलीं पूर्व राजमाता
Padmavati row : royal family to take action official for granting
Padmavati row : royal family to take action official for granting
Padmavati row : royal family to take action official for granting

जयपुर। जयपुर राजघराने की पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बिना पूरी जानकारी दिए फिल्म पद्मावती की शूटिंग की इजाजत ली गई थी।

राजधानी के जयगढ़ किले में पिछले सप्ताह पद्मावती फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली से मारपीट के संबंध में एक स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर के पूर्व राजपरिवार से संबंधित विभिन्न ऐतिहासिक महलों में आए दिन फिल्मों, धारावाहिकों, विज्ञापनों आदि की शूटिंग होती रहती है।

इसकी देखभाल और इजाजत देने के लिए एक विभाग पूर्व राजपरिवार द्वारा अलग से नियुक्त किया हुआ है। जिन्होंने बिना पूरी जानकारी लिए एवं पूर्व राजपरिवार को बिना जानकारी दिए उक्त फिल्म पद्मावती की शूटिंग की इजाजत दे दी।

पूर्व राजपरिवार को यह जानकारी प्राप्त होने पर इस फिल्म की शूटिंग की इजाजत देने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जयपुर का पूर्व राजपरिवार राजस्थान के गौरवशाली इतिहास के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है।

इतिहास से की जाने वाली छेड़छाड़ की कोशिश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा भविष्य में पूर्व राजपरिवार के ऐतिहासिक महलों में किसी भी फिल्म की शूटिंग से पूर्व उसकी पूरी कहानी जानने के बाद ही शूटिंग की इजाजत दी जाएगी। विरासत और इतिहास से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढें
फिल्म पदमावती पर विवाद, कब क्या हुआ