online hindi news website, online hindi news paper, top hindi news media website, bollywood hindi news, political hindi news, sports news, crime patrol
अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा ने पांच बार विश्व चैंपियन रहीं एम.सी. मैरी कॉम से मुलाकात की और उन्हें ‘भारत की गौरव’ बताया। उन्होंने मैरी काॉम के साथ एक तस्वीर साझा की और इसके साथ लिखा, “‘भारत की गौरव’ के साथ – ‘मैग्नीफिसेंट मैरी’ मैरी कॉम। उनका सब कुछ जादुई हैं।”
प्रभुदेवा हाल ही में द-बंग टूर में सुपरस्टार सलमान खान के साथ राजधानी में देखे गए थे।
अगले सप्ताह शेयर बाजार में निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों पर रहेगी और बाजार की चाल वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे। अगले सप्ताह इंडसइंड बैंक और यस बैंक को बीएसई के सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा तथा सिप्ला और ल्यूपिनन को इस बेंचमार्क सूचकांक से बाहर कर दिया जाएगा। यह बदलाव सोमवार (18 दिसंबर) से प्रभावी होंगे।
राजनीति मोर्चे पर, निवेशकों की नजर हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों पर है। हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव हुए थे, जबकि गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव कराए गए। दोनों ही राज्यों के नतीजे सोमवार (18 दिसंबर) को घोषित किए जाएंगे।
इस दौरान संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (15 दिसंबर) से शुरू होगा। इस सत्र में कुल 14 कामकाजी दिन हैं। सत्र की समाप्ति 5 जनवरी को होगी। सरकार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक ेश करेगी, जिसमें वित्तीय संकल्प और जमा बीमा विधेयक, 2017 प्रमुख है।
इस बिल का लक्ष्य बैंकों और एनबीएफसी (गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनियां) जैसे वित्तीय संस्थानों की विफलता के प्रभाव को कम करना है। इसे सदन की स्थायी समिति द्वारा मंजूरी दे दी गई है।
वैश्विक मोर्चे पर, यूरोजोन का नवंबर का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े सोमवार (18 दिसंबर) को जारी किए जाएंगे। अमेरिका की चालू आवास ऋण के नवंबर के आंकड़े बुधवार (20 दिसंबर) को जारी होंगे।
बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति का बुधवार (20 दिसंबर) को खुलासा किया जाएगा। अमेरिका की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तीसरी तिमाही के आंकड़े गुरुवार (21 दिसंबर) को जारी किए जाएंगे।
ब्रिटेन की जीडीपी के आंकड़े शुक्रवार (22 दिसंबर) को जारी होंगे। अमेरिका में नए घरों की बिक्री का आंकड़ा शुक्रवार (22 दिसंबर) को जारी किया जाएगा।
निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सोमालिया के तट पर समुद्री डाकुओं के हमले की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए निर्देशक विनील मैथ्यू और पटकथा लेखक सुदीप शर्मा को साइन किया है। एक बयान में कहा गया कि रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर के तले बनने वाली यह फिल्म व्यापारी जहाज चलाने वाले अधिकारी औदुंबर भोई की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिनके जहाज और चालक दल के कर्मचारियों पर सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने हमला किया था।
कपूर ने इसे एक ‘अलग और रोमांचक विषय’ बताया। उनकी टीम कई महीनों से इस पर काम कर रही थी।
उन्होंने कहा, “यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसे व्यापारी जहाज चलाने वाले युवा भारतीय अधिकारी के माध्यम से कहा गया है। यह एक रोमांचक, नाटकीय और भावनात्मक सफर है, जिसे पर्दे पर दिखाने के लिए हमें विनील मैथ्यू से अच्छा निर्देशक नहीं मिल सकता।”
उन्होंने आगे कहा, “इस फिल्म के पटकथा लेखक के रूप में सुदीप का हमारे साथ होना भी हमारे लिए बड़े फायदे की बात है।”
मैथ्यू ‘हंसी तो फंसी’, ‘एएच10’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा, “जब सिद्धार्थ ने मुझे यह कहानी सुनाई, तो मुझे सहज बोध हुआ कि मुझे इस फिल्म के साथ जुड़ना है, क्योंकि इसमें भावना, नाटक और रोमांच की सभी सामग्री मौजूद है।”
सुदीप शर्मा ने कहा, “जब उन्होंने मुझे यह कहानी सुनाई तो मैं तुरंत राजी हो गया, क्योंकि यह बंधक बनाए जाने और उससे बचने की रोमांचक कहानी है और यह आपको सोमालिया के समुद्री डाकुओं के बारे में भी बताता है।”
इस फिल्म के वर्ष 2018 की दूसरी छमाही में रिलीज होने की संभावना है।
मुंबई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग ISL के चौथे सीजन में रविवार को अपने घर में मौजूदा विजेता एटीके से भिड़ेगी। वहीं मौजूदा विजेता के सामने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने की चुनौती है।
मुंबई की कोशिश इस मैच में जीत के साथ शीर्ष चार में जगह बनाने की होगी।
दो बार के चैम्पियन एटीके को चौथे सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टैडी शेरिंघम के खिलाड़ी चार मैचों में एक बार भी जीत के लायक दमखम नहीं दिखा सके हैं। इस टीम को अब तक दो मैचों में हार मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इस खराब प्रदर्शन के कारण ही यह टीम 10 टीमों की तालिका में फिसड्डी है।
एटीके के खाते में सिर्फ दो अंक हैं और यहां से खिताब बचाने की मुहिम उसके लिए काफी कठिन होगी। अगर उसे ऐसा करना है तो फिर उसे मुम्बई के खिलाफ जीत से शुरूआत करनी होगी।
दूसरी ओर, मुम्बई सिटी दो अपने शुरूआती तीन में से दो मैच गंवाए लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों से अधिकतम छह में चार अंक हासिल किए। एक लिहाज से कहा जा सकता है कि कोच एलेक्सजेंडर गुइमारेस ने विपक्षी टीम को चौंकाने का सही मंत्र हासिल कर लिया है।
एटीके अपने अंतिम मैच में चेन्नयन एफसी के हाथों हार मिली थी। उस मैच में जेजे लालपेखलुआ ने इंजुरी टाइम में विजयी गोल किया था। एटीके के लिए अच्छी खबर रोबी कीन का मैदान में उतरना और एक गोल के लिए मूव बनाना था। अगर कीन कोई गलती नहीं करते हैं तो वह रविवार को कोलकाता की रणनीति के सफल होने के पीछे अहम कारक होंगे।
शेरिंघम ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव है, खासतौर पर ऐसे में जबकि उनकी टीम मौजूदा चैम्पियन है लेकिन उन्हें इस बात का विश्वास है कि टीम प्रबंधन उन्हें कई चीजें आजमाने की आजादी देगा क्योंकि वह उन पर पूरा भरोसा करता है।
रविवार को मुम्बई सिटी एफसी अपने घर में एक आसान जीत के लिए प्रयास करेगी लेकिन एटीके का लक्ष्य एक बड़ी जीत होगी क्योंकि इससे हासिल तीन अंक उसे चार स्थान ऊपर ला सकता है। ऐसे में शेरिंघम के खिलाड़ी बीती तमाम नाकामियों को भुलाकर चैम्पियन की तरह खेलेंगे और मुम्बई को उसके घर में कड़ी टक्कर देंगे।
मरणोपरांत सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार जोगिंदर सिंह की शौर्य गाथा अब बड़े पर्दे पर नजर आएगी। पंजाबी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल फिल्म में जोगिंदर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।
सागा म्यूजिक एवं सेवेन कलर्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। सिमरजित सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। शुक्रवार को फिल्म का ‘फस्र्ट लुक’ जारी किया गया।
सूबेदार जोगिंदर सिंह, ब्रिटिश इंडिया और आजाद भारत की सेना में अपनी सेवा दी थी। उन्होंने जितनी भूमिका देश के स्वतंत्रता के आंदोलन में निभाई, उतनी ही आजादी के बाद भी देश की रक्षा के लिए। वे शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई बहादुरी से लड़े।
अभूतपूर्व शौर्य के लिए भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत राष्ट्र के सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा। उनका जन्म 26, सितंबर 1921 को पंजाब के फरीदकोट में हुआ था।
इसी घटना पर आधारित एक जाबाज वीर की कहानी में सूबेदार जोगिंदर सिंह के किरदार के लिए गिप्पी ग्रेवाल ने काफी मेहनत की है। गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि कहानी को जीवंत बनाने के लिए उन्होंने पहाड़ की दुर्गम चोटियों पर भी शूटिंग की और शूट के दौरान पहाड़ पर फिसलने से घायल भी हो गए थे।
उन्होंने इस फिल्म में खुद को सूबेदार जैसा दिखने के लिए शारीरिक तौर पर भी खूब मेहनत की। ग्रेवाल का कहना है कि इस फिल्म में ज्यादातर स्टंट्स उन्होंने खुद किए।
फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने फस्र्ट लुक जारी होने के बाद यहां बताया कि इस बहादुर सैनिक के चरित्र चित्रण पर बन रही फिल्म की शूटिंग खूबसूरत और खतरनाक जगहों कारगिल और द्रास, राजस्थान एवं असम में हुई है। इस फिल्म के मुख्य भाग की शूटिंग 14,000 फीट की ऊंचाई पर किया गया। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है।