Home Blog Page 220

गूगल ने वापस किया होम मिनी स्पीकर का टच कंट्रोल

0

गूगल ने वापस किया होम मिनी स्पीकर का टच कंट्रोलटच इनपुट कार्यक्षमता को अक्षम करने के बाद गूगल ने अपने कॉमपैक्ट स्मार्ट स्पीकर होम मिनी में प्ले और पाउज टैप बटनों को दोबारा सक्रिय कर दिया है। द वर्ज में शनिवार को प्रकाशित रपट के मुताबिक, होम मिनी के यूजर्स अब डिवाइस के किसी भी हिस्से के वोल्यूम बटन को लंबे समय तक दबाकर संगीत, समाचार, अलार्म और फोन कॉल्स को नियंत्रित कर सकेंगे।
गूगल ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया था, जिससे आप होम स्पीकर्स को अपने घर में इंटरकॉम प्रणाली की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लोग अपनी आवाज को स्मार्टफोन पर गूगल असिस्टेंड या गूगल होम जैसे वॉयस-एक्टिवेटेड स्पीकर्स के साथ प्रसारित कर सकते हैं। सीएनईटी ने कहा कि अक्टूबर में गूगल ने इस फीचर को गोपनीयता संबंधी मामले के कारण डिसेबल कर दिया था, जब यह पाया गया कि मिनी ‘फैंटम’ टच को दर्ज कर रहा है तथा प्रयोजन से अधिक देर तक प्राय: रिकार्डिग करता रहता था।

यह 5 गुण अपनाने से आप कभी भी असफल नहीं होंगे

यह 5 गुण अपनाने से आप कभी भी असफल नहीं होंगे

आप को  केवल ध्यान देना है इन कुछ बातो का जो आप का जीवन बदल देगी।

दान करने का गुण :
भगवान् परशुराम की दान की प्रवृत्ति का अनुमान इस बात से लगाया जाता है की अश्वमेघ यज्ञ कर उन्होंने सम्पूर्ण प्रथ्वी को जीत लिया था किन्तु सम्पूर्ण प्रथ्वी का दान करके स्वयं महेंद्र पर्वत पर निवास करने चले गए थे. नैतिकता व न्यायप्रियता का गुण न्याय और नैतिकता के कारण समाज की भलाई के लिए परशुराम में सहस्त्रार्जुन से युद्ध किया और न चाहते हुए भी उसके सम्पूर्ण वंश का नाश किया.

माता पिता को ईश्वर का दर्जा देना :
भगवान् परशुराम अपने माता पिता को सभी से श्रेष्ठ मानते थे और उनके आदेश का बिना किसी तर्क के पालन करते थे. इसलिए एक बार अपने पिता के कहने पर उन्होंने अपना शीश काट कर अलग कर दिया था. जिससे उनके पिता ने प्रसन्न होकर उनकी माता के प्राण उन्हें वरदान में वापस लौटाए थे.

संहारक और भक्ति का गुण :
भगवान् परशुराम हमेशा अपने विवेक से कार्य करते थे आवेश में आकर भी उन्हें अपने विवेक पर संयम रखना आता था और उनके आवेश में आना ही उनके जन्म का उद्देश था.

सभी को क्षमा करने का गुण :
जब भगवान् राम ने शिव धनुष को तोड़ा तो लक्ष्मण के द्वारा परशुराम से तर्क वितर्क करने के बाद भगवान् राम के निवेदन पर परशुराम ने लक्ष्मन को क्षमा कर दिया. और कर्ण के सम्बन्ध में भी कर्ण का सत्य जानकर परशुराम में कर्ण को उसकी विद्या भूलने की वजय उसे केवल यह ही श्राप दिया की वह सर्वाधिक जरूरत पड़ने पर अपना दिव्यास्त्र चलाना भूल जाएगा.

बिना दवाइयों के भी ठीक हो सकती है डायबिटीज

0

बिना दवाइयों के भी ठीक हो सकती है डायबिटीज

डाइबिटीज की बीमारी से जूझ रहे सभी लोगों को दवाई का डोज लेना पड़ता है। एक साधारण सी आदत अपनाने से आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकता है वजन घटाने के लिए उन्हें रोजाना 800 कैलोरी लगातार 20 हफ्तों तक लेने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें लंबे समय के लिए वजन घटाने की प्रक्रिया को बरकरार रखने के लिए कहा गया। जब इस अध्ययन के नतीजे आए तो खुद वैज्ञानिकों को यकीन नहीं हुआ। ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए खस-खस है फायदेमंद, पाचन तंत्र को भी रखती है ठीक इस अध्ययन के मुताबिक वजन घटाने के लिए डाइट फॉलो करने वाले आधे लोगों की डाइबिटीज में सुधार हुआ जबकि उन्होंने कोई दवाई नहीं ली थी। वहीं रेगुलर दवाइयों के इलाज पर चल रहे सिर्फ चार मरीजों में ही सुधार देखा गया। 2013 में शुरू हुए इस अध्ययन में टाइप 2 मधुमेह वाले 298 मरीजों को शामिल किया गया। इनमें से कुछ लोगों को रेगुलर दवाइयों वाला इलाज फॉलो करने को कहा, वहीं कुछ को तेजी से वजन घटाने के लिए डाइभटग फॉलो करने को कहा गया।

अब भारत में आएगी S-CROSS

0

अब भारत में आएगी S-CROSS

भारत में हाल ही में लांच हुई मारुति सुजुकी एस क्रॉस ने बाजार में कमाल कर दिया है, भारत में इस कार की उम्मीद से भी अधिक बिक्री हो रही है. डेढ़ महीने में ही इस कार की 11,000 इकाई बुक हो गयी है 3 अक्टूबर को Maruti Suzuki S-Cross को लांच किया था, इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम पर कीमत 8.49 लाख रुपये है और अल्फा वैरियंट की कीमत 11.29 लाख रुपये है. इस कार का माइलेज 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर है. 1.3 लीटर डीजल इंजन है जो कि 90पीएस का पावर जेनरेट करता है. यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से युक्त है. इस कार का डिजाइन बहुत ही शानदार है, कार में पतला क्रोम ग्रिल है. इसके हेडलैम्प को भी नया रूप दिया गया है और 16 इंच के अलॉय वील्ज, डीआरएल, एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट हाइब्रिड वीइकल सिस्टम दिया है.

सामने वाले फोन का सारा डाटा अपना मात्र 2 मिनट

0

सामने वाले फोन का सारा डाटा अपना मात्र 2 मिनट

ये ट्रिक एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उसके ऊपर के वर्जन पर ही काम करती है. इस एप की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों के फोन पर भी नजर रख सकते हैं हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स देने जा रहे है. यहां दी जा रही टिप्स के जरिये आप कुछ ही मिनटों में सामने वाले का सारा डाटा अपने फोन में ले सकते है. सबसे पहले फोन की Setting में जा Security ऑप्शन में दिए गए Unknown Sources के ऑप्शन को ON कर दें होगा. इसके बाद Google सेटिंग्स में जा Security फीचर में मौजूद Verify Apps को Off कर दें. अब फोन के ब्राउजर में जा android.thetruthspy.com को ओपन करें. यहां से एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें.
स ऐप में खुद को रजिस्टर करें और Agree ऑप्शन पर क्लिक कर दें. यहां अपना ईमेल ID और नया पासवर्ड बनाने के बाद इस एप को एक्टिवेट कर इसके कॉन्फिग्रेशन में जाएँ. यहां आपको Hide Icon के ऑप्शन पर टैप करना होगा. यहां आपको एक कोड (#2013*) नजर आएगा उसे याद रखें. इस एप को आप इसी कोड से ओपन किया जा सकता है.