
सुंदरता को और बढ़ाना हैं तो इन फलों का सेवन करें

आपकी सुंदरता आपके खानपान पर बहुत हद तक निर्भर करती है। फलों के सेवन से त्वचा के रोगों से मुक्ति पाकर आप बहुत ही चमचमाती त्वचा पा सकती हैं। अगर आप फल खाने का शौक फरमाती हैं, तो निरोगी काया, आभायामन त्वचा आपको स्वयं ही मिल जाएगी।
ब्लड ग्रुप से पता चलेगा दिल के दौरे का खतरा
फल खाने से बाहरी और आंतरिक दोनों सौंदर्य में बहुत निखार आता है। इन फलों के खाने से आपको सबसे अधिक फायदा होता है।
आम
सेहत ही नहीं, आपकी सुंदरता भी बढ़ाते हैं ये फल आपकी सुंदरता आपके खानपान पर काफी निर्भर करती है। फलों के सेवन से त्वचा के रोगों से मुक्ति पाकर आप चमचमाती त्वचा पा सकती हैं। आम को फलों का राजा कहा जाता है आम विटामिन ए, सी, ई, के, मिनरल, कैल्शियम और मैग्निशियम से परिपूर्ण होते हैं, जो प्रभावी एंटी आक्सीडेंट होते है।
आम त्वचा में ताजगी यौवनपन और गोरापन लाने में मदद करते हैं। यह त्वचा में झुर्रियां और बुढ़ापे को रोकने में भी मदद करते है। आम न केवल शरीर के सामान्य संतुलन को बनाए रखते हैं, बल्कि इनके आहार से त्वचा और बाल मुलायम होते हैं।
पेट को स्वस्थ रखने के लिए लाभदायक है पपीते का जूस
नींबू
नींबू विटामिन- सी और मिनरल का स्त्रोत माना जाता है। सौंदर्य सामग्री के तौर पर नींबू को कई प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है। नींबू को पानी मिलाकर ही प्रयोग में लाना चाहिए वर्ना इससे त्वचा को नुकसान भी सकता है हो।
नींबू के गाढ़े घोल के प्रयोग से बचना चाहिए। हालांकि घुटनों कोहनियों में नींबू के छिल्कों को सीधे रंगड़कर बाद में पानी से धोया जा सकता है। नींबू के लगातार प्रयोग से त्वचा साफ और गोरी बन जाती है।
नींबू को हैंड लोशन की तरह भी प्रयोग में लाया जा सकता है, हल्के नींबू रस को गुलाब जल में मिलाकर हाथों की त्वचा से मलिए। खुरदरें हाथों के लिए नींबू जूस और दानेदार चीनी के मिश्रण को हाथेां की त्वचा पर तब तक मलिए जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए, इसके थोड़ी देर बाद हाथों को ताजे पानी से धो डालें। इस मिश्रण के लगातार उपयोग से हाथों की त्वचा मुलायम होती है।
इस तरह दूर करे अपने आँखों की थकावट
पपीता
पपीता विटामिन ए, बी, सी, मैग्निशियम से परिपूर्ण एंटी आक्सीडेंट होता है। पपीते में पपेन नाम का एनजाईम होता है, जो त्वचा की मृतक कोशिकाओं को हटाने में मददगार साबित हेाता है।
पपीते के नियमित सेवन से त्वचा की रंगत में निखार आता है। पक्के पपीते को चेहरे पर लगाया जा सकता है। पके पपीते को जेई के आटे, दही और शहद में मिलाकर फेस मास्क तैयार किया जाता है। इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाने के 20-30 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो डालें।
VIDEO: बॉलीवुड अभिनेत्री का MMS हुआ वायरल…
केला
केला पोटैशियम और विटामिन-सी का सबसे बड़ा स्त्रोत माना जाता है। केला त्वचा और बालों दोनों के सौंदर्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। केले को फेस और हेयर पैक दोनों के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। बार-बार बालों के रंगने से अन्य रसायनिक उपचारों से बालों को पहुंची क्षति से उभारने में केला अहम भूमिका निभाता है।
केले को मसलकर पैक की तरह चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो डालें। अगर आपके बाल शुष्क हो तो एक चम्मच ग्लिसरीन या शहद को केले के पैक में मिलाएं। केले के हेयर पैक में बादाम तेल भी मिलाया जा सकता है।
दूध से होने वाले नुकसान के बारे में सुनकर हैरान हो…
सेब
सेब में पेक्टिन पाई जाती है, जो संवेदनशील त्वचा के लिए काफी सहायक मानी जाती है। सेब ‘स्किन टोनर’ ‘माना जाता है, जो त्वचा को मजबूत बनाने और रक्त संचार में अहम भूमिका अदा करता है। सेब में एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा में ऑक्सीडेशन हानि को रोकने में प्रभावी भूमिका अदा करते हैं।
सेब में फ्रूट एसिड होता है जो त्वचा को साफ करने में अहम भूमिका अदा करता है। सेब के जूस को प्रतिदिन त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर इसे ताजे पानी से धोएं। सेब को पीसकर इसे फेस मास्क में सम्मलित किया जा सकता है। जेई को दही, शहद और सेब की लुगदी में मिलाकर पेस्ट बना लें, इस मिश्रण को चेहरे पर 20-30 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को पानी से धोएं। इससे चेहरे पर निखार आएगा।
VIDEO: देखें मनुष्य को पिन्जरे मै क़ैद जानें क्यों रखा हुआ हैं क़ैद
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
व्हाट्सप्प के मजेदार जोक्स

इसे कहते हैं नया
बहू रोए जा रही थी। सास ने पुचकारते हुए
पूछा- क्यों बेटी, रो क्यों रही है..?
,
बहू: क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं..?
,
सास: नहीं, बिल्कुल नहीं।
,
बहू: क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं..?
,
सास: नहीं तो।
,
बहू: क्या मेरी नाक पकोड़े जैसी है..?
,
सास: नहीं..!
,
बहू: क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं..?
,
सास: नहीं बेटी, यह सब किसने कहा तुमसे..?
,
बहू: फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते
फिरते हैं कि तू तो अपनी
सास जैसी दिखती है.?
सास बेहोश
————
आज मैने खुद चाय बनायी
*
*
*
*
*
*
*
*
*
मैं कब प्रधानमंत्री बनूँगा
———-
गोडा सा टूट गया जब दुकानदार ने कहा…..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
भाईजी मिराज तो कोनी
शरद यादव पर जद (यू) ने कसा तंज, राजद ने दिया साथ

पटना। जनता दल युनाइटेड के बागी नेता शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म होने पर पार्टी ने जहां तंज कसा है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल शरद के साथ नजर आ रही है। राजद का मानना है कि शरद का कद इतना बड़ा है कि वह किसी पद के मोहताज नहीं हैं। उनकी पहचान उनकी सिद्धांत और उनकी विचारधारा रही है।
दिल्ली टेस्ट : विशाल लक्ष्य सामने लड़खड़ाए मेहमान, जीत की ओर भारत
