Home Blog Page 94

योग वाकई अमृत समान, व्यायाम के साथ शिक्षा भी : देवनानी

अजमेर। भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित समारोह स्थल सिटी प्राइड में योग अमृत प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें करीब 500 स्कूली बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

अनिल कपूर को पिता के रूप में पाकर भाग्यशाली हूं : सोनम

Anil Kapoor is lucky to be found as a father: Sonam

Anil Kapoor is lucky to be found as a father: Sonam

मुंबई : अभिनेता-फिल्म निर्माता अनिल कपूर ने रविवार को अपना 61वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उनकी बेटी व अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि अनिल कपूर को अपने पिता के रूप में पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हैं। सोनम ने अपने पिता के साथ की कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं।

सोनम ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में लिखा, “उस व्यक्ति को जन्म दिन मुबारक, जिसने मुझे अपने विश्वास के लिए लड़ना व सपनों का लगातार पीछा करना सिखाया। आपके बिना मैं आज उसका आधा भी नहीं बन पाती जितनी आज हूं और इसके लिए आपको मैं बेहद प्यार करती हूं।”

उन्होंने कहा, “दुनिया में आप जैसा कोई नहीं है, जो आप की तरह मुझे समझता है, इसके लिए आप की आभारी हूं। जन्म दिन मुबारक हो डैडी, आप सच्चे ‘रत्न’ हैं और मैं अपने जीवन में आप के होने को भाग्यशाली मानती हूं।”

मिलिए बेंगलुरू की सड़कों पर घूमती स्पोर्ट्स कार

उन्होंने कहा, “मैं जो आज हूं आपकी वजह से हूं और आपकी प्रतिभा, निष्ठा और समर्पण से प्रेरित होती रहूंगी। मैं आप जैसा पिता पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हूं।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

T-20 : भारत ने आखिरी मैच जीत सीरीज पर जमाया 3-0 से कब्जा

T-20: India will toss toss toss first
T-20: India will toss toss toss first

मुंबई। अपने बेहतरीन हरनफनमौला खेल के दम पर भारत ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और अपने गेंदबाजों के दम पर उसे निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर ही सीमित कर दिया।

इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए हालांकि मेजबान टीम को आखिरी ओवर की दूसरी गेंद तक का इंतजार करना पड़ा। भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए श्रीलंका के जीत के साथ दौरे का अंत करने के सपने को तोड़ दिया।

भारत को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। उसने 17 के कुल स्कोर लोकेश राहुल (4) का विकेट खो दिया था। वहीं कप्तान रोहित (27) 39 के कुल स्कोर पर दासुन शनका की गेंद पर आउट हो गए थे।

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (30) ने मनीष पांडे (32) के साथ भारतीय पारी को अच्छी तरह आगे बढ़ाया, लेकिन 81 के कुल स्कोर पर वह दुर्भाग्यवश तरीके से रन आउट हो गए।

धनंजय डी सिल्वा की गेंद को पांडे ने सीधे मारा जो धनंजय के हाथ से टकरा कर दूसरे छोर पर लगे स्टम्प में लगी। इस समय अय्यर दूसरे छोर पर क्रिज से बाहर थे और इसी कारण रन आउट हो गए। हार्दिक पांड्या सिर्फ चार रन ही बना सके।

पांडे की पारी का अंत दुशमंथा चामिरा ने एक बेहतरीन इन स्विंग गेंद से 108 के स्कोर पर किया। यहां से मैच फंसता नजर आ रहा था, लेकिन दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (16) ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया।

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर करने से वंचित रखा।

भारत के लिए जयदेव उनादकट और पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका को दूसरे ओवर में ही उनादकट ने निरोशन डिकवेला (1) को सिराज के हाथों कैच करा आठ के कुल स्कोर पर पहला झटका दिया। पिछले मैच में आतिशी पारी खेलने वाले कुशल परेरा (4) को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर सुंदर ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन भेज दिया। परेरा 14 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

 

मिलिए दुबई के प्रिंस से देखिए उनकी लाइफस्टाइल

चार रन बाद उपुल थरंगा (11) उनादकट की गेंद पर पांड्या के हाथों लपके गए। यहां से सदिरा समाराविक्रमा (21) ने असेला गुणारत्ने (36) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और कुछ हद तक कामयाब भी रहे। दोनों ने टीम का स्कोर 56 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन पांड्या ने समाराविक्रमा को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराते हुए इस 38 रनों की साझेदारी को तोड़ा।

दनुशका गुणाथिलका तीन रन ही बना सके और कुलदीप यादव का पहला शिकार बने। कप्तान थिसारा परेरा (11) को 85 के कुल स्कोर पर सिराज ने आउट कर अपना खाता खोला।

एक छोर पर खड़े गुणारत्ने को दासुन शनाका का साथ मिला, लेकिन कुछ देर बाद 111 के कुल स्कोर पर पांड्या की गेंद पर कुलदीप ने गुणारत्ने का कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया। शनाका 20 रनों के साथ नाबाद लौटे। उनके साथ अकिला धनंजय दो रनों पर नाबाद रहे।

मिलिए ऐसे आदमी से जो एक पत्थर खाए बिना जिंदा नहीं रह सकता देखकर हैरान हो जाएंगे आप

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, दानुशका गुणाथिलका, सदीरा समाराविक्रम, असेला गुणारत्ने, दासुन शनाका, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय और नुवान प्रदीप।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

महेन्द्र सिंह धोनी अभी भी विश्व में नंबर वन विकेटकीपर

Mahendra Singh Dhoni still number one wicketkeeper in the world
Mahendra Singh Dhoni still number one wicketkeeper in the world

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभी भी विश्व के नंबर वन विकेटकीपर हैं। प्रसाद के इस बयान ने इस आसार को और पुख्ता किया है कि धोनी 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्वकप में भागीदारी करने जा रहे हैं। प्रसाद का यह बयान उनके एक पुराने बयान से अलग है। कुछ ही महीने पहले प्रसाद ने कहा था कि धौनी 2019 विश्व कप के लिए ‘ऑटोमेटिक च्वाइस’ नहीं हैं।

प्रसाद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। लेकिन, प्रसाद के हालिया बयान ने धोनी की 2019 की दावेदारी को एक तरह से बेहद मजबूत कर दिया है।

प्रसाद के नजरिए में बदलाव की सबसे बड़ी वजह धोनी का विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन और कठिन समय में बल्ले से अपना जौहार दिखाना है। पिछले कुछ महीनों में धोनी ने इन दोनों कामों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया है।

देखिए पुरानी पिक्चर के हीरोइन के बिकनी में हॉट अंदाज जो भी पानी में मचा रही है धमाल

हालांकि यह बात अभी तक तय नहीं है की प्रसाद की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति, जिसमें सरनदीप सिंह और देवांग गांधी भी हैं, 2019 विश्व कप तक रहेगी या नहीं। ऐसी चर्चाएं हैं कि समिति के कार्यकाल को विस्तार दिया जा सकता है।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पायल पॉलिटिशन के साथ मनोरंजन करते हुए

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने प्रसाद के हवाले से लिखा है, “मेरा मानना है कि धोनी अभी भी विश्व के नंबर वन विकेटकीपर हैं। हर दिन हम इस बात को देख रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में जिस तरह से उन्होंने कुछ स्टम्पिंग की हैं और जो कैच पकड़े हैं वह शानदार हैं। उनकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। मैं अभी विश्व में ऐसा कोई विकेटकीपर नहीं देखता जो उनके आस-पास भी हो, आप भारतीय क्रिकेट की बात तो भूल ही जाइए।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

दिनाकरन ने जीता आर.के.नगर विधानसभा उपचुनाव

Dinakaran wins RK Nagar assembly by-election
Dinakaran wins RK Nagar assembly by-election

चेन्नई। आल इंडिया अन्नाद्रमुक में हाशिए पर किए गए नेता टी.टी.वी. दिनाकरन ने रविवार को राधाकृष्ण नगर (आरके नगर) विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने एआईएडीएमके उम्मीदवार ई. मधुसूदनन को 40,707 वोटों के अंतर से हराया।