Home World Asia News इशाक डार की वित्त मंत्री के पद से जल्द होगी छुट्टी

इशाक डार की वित्त मंत्री के पद से जल्द होगी छुट्टी

0
इशाक डार की वित्त मंत्री के पद से जल्द होगी छुट्टी
pakistan Finance Minister Ishaq Dar steps down after facing graft charges
pakistan Finance Minister Ishaq Dar steps down after facing graft charges
pakistan Finance Minister Ishaq Dar steps down after facing graft charges

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि वित्त मंत्री इशाक डार को पद से हटाने के फैसले पर सरकार की उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया। डॉन न्यूज ने अधिकारी के हवाले से बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मंजूरी मिलने के बाद फैसला लिया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि एक गैर निर्वाचित सलाहकार को नियुक्त किया जाए। आगामी कुछ दिनों में फैसले को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री के लिए पीपीपी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके शौकत तारिन और परवेज मुशर्रफ सरकार के दौरान स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर रहे डॉ. इशरत हुसैन के नाम पर विचार किया जा रहा है।

रिपोर्टों के मुताबिक आर्थिक मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मिफ्ताह इस्माइल का नाम भी इस सूची में है।

इशाक डार पर भ्रष्टाचार के मामले में 27 सितंबर को आरोप तय किए गए थे। हालांकि, वह तब से वित्त मंत्री के पद पर बने हुए हैं। पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने 14 नवंबर को डार के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।