Home World Asia News पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट हैक, दिखा भारत का राष्ट्र गान

पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट हैक, दिखा भारत का राष्ट्र गान

0
पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट हैक, दिखा भारत का राष्ट्र गान
Pakistan government website hack, showing country's national anthem
Pakistan government website hack, showing country's national anthem
Pakistan govt website hacked, Hackers post Indian national anthem, I-Day greetings

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार की एक वेबसाइट गुरुवार को हैक हो गई। इसके बाद ऑनलाइन पिक्चर्स हैकर्स द्वारा कथित तौर पर वेबसाइट के संदेश बोर्ड पर भारत के राष्ट्रीय गान और स्वतंत्रता दिवस संबंधी किए गए पोस्ट दिखाई दिए।

सरकारी वेबसाइट पर एक संदेश देखा गया जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान सरकार के पास जाने का आधिकारिक रास्ता जिसे बाद में ठीक कर लिया गया।

यह साइबर हमला पाकिस्तान के एक समर्थक समूह द्वारा भारत के प्रमुख चार शिक्षण संस्थानों- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी, दिल्ली), आईआईटी बनारस, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की आधिकारिक वेबसाइटों को हैक किए जाने के कुछ महीनों बाद हुआ।

पाकिस्तान हैकर्स क्रू नामक एक समूह ने कहा कि मूल वेबसाइट से कुछ भी मिटाया या चुराया नहीं गया। हमने यहां केवल भारतीयों को अपना संदेश भेजा।