Home World Asia News एक हफ्ते में पाक ने 12 बार तोड़ा सीजफायर : विदेश मंत्रालय

एक हफ्ते में पाक ने 12 बार तोड़ा सीजफायर : विदेश मंत्रालय

0
एक हफ्ते में पाक ने 12 बार तोड़ा सीजफायर : विदेश मंत्रालय
Pakistan violated ceasefire agreement 12 times between between November 5 and 12
Pakistan violated ceasefire agreement 12 times between between November 5 and 12
Pakistan violated ceasefire agreement 12 times between between November 5 and 12

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान ने 12 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को बुलाकर इस मामले में विरोध जताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।

सयंम बरतने की अपील के बावजूद पाकिस्तानी सेना ने 9 नवम्बर से 15 नवम्बर के बीच 12 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पिछले हफ्ते पाकिस्तानी चौकियों के आसपास के क्षेत्रों से 18 आतंकवादी घुसपैठ की गई।

विकास स्वरूप ने कहा कि एक महीने में यह तीसरा मौका था जब संघर्ष विराम के उल्लंघन पर भारत ने विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय का यह बयान पाकिस्तान के उस दावे के जवाब में आया जिसमें कहा गया था कि सोमवार को उसकी (पाक सेना की) ओर से की गई कार्रवाई में कम से कम 11 भारतीय जवान मारे गए हैं।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उस दावे का खंडन किया है। सोमवार को ही नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की गोलीबारी में सात पाकिस्तानी रेंजर मारे गए थे।

विकास स्वरूप ने कहा कि नोटबंदी के बाद भारत में मौजूद दूसरे देशों के राजदूतों, पर्यटकों और अप्रवासी भारतीयों को रही तकलीफों और उनकी शिकायतों को विदेश मंत्रालय ने सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग को भेजा है।

जिन्होंने अपर सचिव और संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया है जो इन शिकायतों पर काम करेंगे। इस समीति में विदेश मंत्रालय के भी सदस्य हैं।

पाकिस्तान की विदेश नीति के प्रमुख सरताज अजीज के हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इस सम्मेलन में शामिल होने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।