Home World Asia News पाकिस्तान की अदालत ने वित्त मंत्री को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया

पाकिस्तान की अदालत ने वित्त मंत्री को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया

0
पाकिस्तान की अदालत ने वित्त मंत्री को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया
Pakistani court indicts finance minister on graft charges
Pakistani court indicts finance minister on graft charges
Pakistani court indicts finance minister on graft charges

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने वित्त मंत्री इशाक डार को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया है।

देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने डार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ‘जियो’ टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक डार के खिलाफ अभियोग लगाए जाने के बाद उन्होंेने दोष स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अब उन्होंने ऊपरी अदालत में अपील करने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय के 28 जुलाई के फैसले के संदर्भ में डार के खिलाफ ज्ञात आय से अधिक संपत्ति रखने को लेकर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।