Home Breaking सीएम पलानीसामी ने खोला पिटारा, दोगुना हुआ बेरोजगारी भत्ता

सीएम पलानीसामी ने खोला पिटारा, दोगुना हुआ बेरोजगारी भत्ता

0
सीएम पलानीसामी ने खोला पिटारा, दोगुना हुआ बेरोजगारी भत्ता
Palanisamy begins tamil nadu cm innings with welfare scheme
Palanisamy begins tamil nadu cm innings with welfare scheme
Palanisamy begins tamil nadu cm innings with welfare scheme

चेन्नई। तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी ने अपने कार्यभार संभालने के पहले ही दिन घोषणाओं का पिटाला खोल दिया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने महिलाओं और युवाओं को आकर्षित करने का काम किया।

तमिलनाडु सरकार द्वारा खोले गए पिटारे में कामकाजी महिलाओं को दो पहिया वाहन खरीदने में 50 फीसदी सब्सिडी दिए जाने की बात कही गई। साथ ही, मातृत्व मामले में महिला को मिलने वाले भत्ते में वृद्धि की गई है।

ऐसे में अब महिलाओं को 12000 रुपए की जगह 18000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा, सरकार ने युवाओं को साधते हुए बेरोजगारी भत्ते को दोगुना कर दिया है।

वहीं, राज्य के मछुवारों के लिए पांच हजार नए मकान बनाए जाने की भी घोषणा की गई है, जिसके लिए एक लाख 70 हजार रुपए की लागत राशि स्वीकृत की गई है।

जबकि शराब सेवन रोकने की मंशा से मुख्यमंत्री ने टीएएसएमएसी (TASMAC) शराब के पांच सौ आउटलेट्स को बंद करने की बात कही है।