Home Entertainment Bollywood पनामा पेपर्स का साइड इफेक्ट : अब अमिताभ नहीं ‘अतुल्य भारत’

पनामा पेपर्स का साइड इफेक्ट : अब अमिताभ नहीं ‘अतुल्य भारत’

0
पनामा पेपर्स का साइड इफेक्ट : अब अमिताभ नहीं ‘अतुल्य भारत’
Panama Papers effects : never been approached to be incredible india brand ambassador says amitabh bachchan
Panama Papers effects : never been approached to be incredible india brand ambassador says amitabh bachchan
Panama Papers effects : never been approached to be incredible india brand ambassador says amitabh bachchan

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए सरकार द्वारा उनकी सेवा लेने के रुख में बदलाव से जुड़ी अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा कि इस काम के लिए उनसे ‘औपचारिक रूप’ से संपर्क नहीं किया गया है। गौरतलब है कि हाल में पनामा पेपर लीक में अभिनेता का नाम प्रमुखता से सामने आया था।

उन्होंने कहा कि मीडिया ‘अतुल्य भारत’ के लिए मेरे ब्रांड अंबेसेडर होने के संबंध में सवाल पूछ रहा है। मैं बताना चाहूंगा कि मुझसे इस कार्य के लिए औपचारिक रूप से संपर्क नहीं किया गया है। 73 साल के अभिनेता ने यहां एक बयान में कहा कि जहां तक मेरी बात है, इसके जारी ना रहने को लेकर मीडिया की अटकलें इसलिए प्रासंगिक नहीं हैं।

पर्यटन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अभिनेता के स्पष्टीकरण से पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि पनामा पेपर लीक में नाम सामने आने के बाद ब्रांड अंबेसडर की भूमिका के लिए उनके नाम पर फैसले को टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके मुद्दे पर पाक साफ निकलने के बाद ही उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

अमिताभ ने कहा कि पनामा खुलासों को लेकर मैं कहना चाहूंगा कि मीडिया मुझे सवाल पर सवाल भेज रही है। मैं विनम्रतापूर्वक उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि वे सवाल सीधे भारत सरकार को भेजे, कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर मैंने अपना जवाब भेज दिया है और ऐसा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह पनामा पेपर लीक में उनके नाम का दुरूपयोग किए जाने संबंधी अपने पूूर्व के बयान पर कायम हैं।