Home Delhi पनामा पेपर्स लीक मामले में जवाब के लिए सेबी ने मांगी मोहलत

पनामा पेपर्स लीक मामले में जवाब के लिए सेबी ने मांगी मोहलत

0
पनामा पेपर्स लीक मामले में जवाब के लिए सेबी ने मांगी मोहलत
panamagate : supreme court adjourns matter for weeks
panamagate : supreme court adjourns matter for weeks
panamagate : supreme court adjourns matter for weeks

नई दिल्ली। पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सेबी ने जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय देने की मांग की। कोर्ट ने सेबी को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने केंद्र से कहा कि एक ही एसआईटी सभी मामलों की जांच करे, ये ठीक नहीं है। हमें इस मामले की जांच के लिए दूसरी एसआईटी के गठन के संबंध में सोचना चाहिए।

इसके पहले सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि ये एक गंभीर मसला है और सरकार ने इसकी जांच के लिए मल्टी एजेंसी ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप ने काले धन के मसले पर बने एसआईटी को पांच रिपोर्ट सौंपी है। इनमें से एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी गई है।

पिछली सुनवाई के दौरान सेबी ने कहा कि उसका इस मसले से कोई लेना देना नहीं है और उसका नाम प्रतिवादी की सूची में डालकर बिना मतलब के घसीटा जा रहा है। उसका नाम प्रतिवादी की सूची से हटाया जाए।

मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता और वकील मनोहरलाल शर्मा ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार पनामा पेपर्स लीक मामले के हाई प्रोफाईल लोगों को बचाने में लगी है। उन्होंने पनामा पेपर्स लीक मामले में एक फिल्म अभिनेता और एक बड़े वकील का नाम लिया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे नाम नहीं लें।