Home Breaking पैनासोनिक इंडिया ने 12490 रुपए में ‘एलुगा ए4’ उतारा

पैनासोनिक इंडिया ने 12490 रुपए में ‘एलुगा ए4’ उतारा

0
पैनासोनिक इंडिया ने 12490 रुपए में ‘एलुगा ए4’ उतारा
Panasonic Eluga A4 with 5000Ah battery launched in india at Rs 12490
Panasonic Eluga A4 with 5000Ah battery launched in india at Rs 12490
Panasonic Eluga A4 with 5000Ah battery launched in india at Rs 12490

नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को नया ‘एलुगा ए4’ स्मार्टफोन, 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 12,490 रुपए में लांच किया है।

इस डिवाइस में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कव्र्ड डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस (फ्लैश के साथ) पिछला कैमरा तथा पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने बताया कि यह उच्च-उन्नत एनक्रिप्शन चिप के साथ आपके डेटा को सुरक्षित रखेगा तथा हम अपने ग्राहकों को आकर्षक कीमत में अभिनव तकनीक मुहैया कराते हैं।

यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें इन-हाउस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) अस्सिटेंट है, जिसका नाम ‘अर्बो’ है।

इस डिवाइस में क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.25 गीगाहट्र्ज है। इसके साथ तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढा़या जा सकता है। ‘एलुगा ए4’ तीन रंगों में सभी पैनासोनिक अधिकृत डीलर के पास उपलब्ध है।