Home Business पैनासोनिक का पी77 भारत में लॉन्च, कीमत 5299 रुपए

पैनासोनिक का पी77 भारत में लॉन्च, कीमत 5299 रुपए

0
पैनासोनिक का पी77 भारत में लॉन्च, कीमत 5299 रुपए
Panasonic P77 16GB storage variant launched in India at Rs 5299
Panasonic P77 16GB storage variant launched in India at Rs 5299
Panasonic P77 16GB storage variant launched in India at Rs 5299

नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने मंगलवार को पी77 स्मार्टफोन का अपग्रेड किया गया संस्करण 16 जीबी रोम के साथ 5,299 रुपए में भारतीय बाजार में उतारा, जो खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। पैनासोनिक पी77 4जी और वीओएलटीई नेटवर्क सक्षम फोन है, जो ग्रे और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध है।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट के साथ हमारा सहयोग हमें अपने ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करता है। पी77 का उन्नत संस्करण पैनासोनिक का अब तक का सबसे अधिक किफायती स्मार्टफोन है।

यह एक ड्यूअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 5 इंच एचडी डिस्प्ले, 1 गीगाहर्टज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है।

यह डिवाइस अब 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पिछले पी77 डिवाइस में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी थी।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर चलता है। इसमें 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है।