Home Headlines क्यों की पंकजा मुंडे ने इस्तीफा देने की घोषणा

क्यों की पंकजा मुंडे ने इस्तीफा देने की घोषणा

0
क्यों की पंकजा मुंडे ने इस्तीफा देने की घोषणा
pankaja munde resigns after BJP's defeat in beed
pankaja munde resigns after BJP's defeat in beed
pankaja munde resigns after BJP’s defeat in beed

मुंबई। अपने गृह क्षेत्र में भाजपा को अपेक्षित जीत नहीं दिला पाने को लेकर राज्य की ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

पंकजा ने परली जिला परिषद का चुनाव परिणाम आने के बाद कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपने वाली हैं। पंकजा मुंडे भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं और वह बहुत ही संवेदनशील स्वभाव की हैं।

परली विधानसभा की सभी जिला परिषद की सीटों पर राकांपा की जीत हुई हैं। यहां राकांपा का नेतृत्व उनके ही चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने किया था। इससे पहले यहां नगरपालिका चुनाव में भी भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा था।

पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने यहां बहुत ज्यादा विकास कार्य किया है। इसके बावजूद यहां की जनता ने जो निर्णय लिया है, उसका वह विश्लेषण करना नहीं चाहती हैं।