Home Bihar सांसद पप्पू यादव ने थंबीदुरई पर फेंका कागज

सांसद पप्पू यादव ने थंबीदुरई पर फेंका कागज

0
pappu yadav
pappu yadav throws paper in Lok Sabha reprimanded

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब धर्मातरण मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद पप्पू यादव ने कथित तौर पर पीठासीन अधिकारी एम.थंबीदुरई की ओर एक कागज उछाला।

धर्मातरण मुद्दे पर एक बार कार्यवाही बाधित होने के बाद जब दोबारा सदन की बैठक शुरू हुई, विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर जवाब की मांग करने लगीं।

थंबीदुरई ने जब कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहा, तो विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के निकट जमा हो गए और मोदी के बयान की मांग को लेकर नारे लगाने लगे। इस शोरगुल के बीच राजद सांसद ने कथित तौर पर अध्यक्ष के आसन की ओर कुछ कागज फेंक दिया।

इसके बाद थंबीदुरई ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई, थंबीदुरई ने यादव को फटकार लगाते हुआ कहा कि उनका आचरण स्वीकार्य नहीं है।

राजद सांसद ने हालांकि आरोप का खंडन किया। संसद के बाहर संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि न तो मैंने कोई कागज फाड़ा और न ही अध्यक्ष के आसन के निकट गया।