Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Hyderabad: Actor N. T. Rama Rao Jr. stills from Telugu film
Home Entertainment Dil Ki Baat पर्दे पर अपने दादा की भूमिका निभाना नहीं चाहते जूनियर एनटीआर

पर्दे पर अपने दादा की भूमिका निभाना नहीं चाहते जूनियर एनटीआर

0
पर्दे पर अपने दादा की भूमिका निभाना नहीं चाहते जूनियर एनटीआर
Jr NTR's Jai Lava Kusa joined the Rs 100 Crore club

चेन्नई, 4 अक्टूबर| तेलुगू फिल्म ‘जय लव कुश’ की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता जूनियर एनटीआर का कहना है कि उनमें अपने दादा दिग्गज तेलुगू अभिनेता और राजनीतिज्ञ नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) की भूमिका निभाने का साहस नहीं है। फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने पहले ही आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने दादा पर बन रही बायोपिक में अभिनय करेंगे? इस पर जूनियर एनटीआर ने आईएएनएस से कहा, “मुझमें उनकी भूमिका निभाने का साहस नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं कर नहीं सकता, लेकिन मैं नहीं करना चाहता।”

एनटीआर की बोयोपिक उनकी विधवा लक्ष्मी पार्वती के नजरिए से दिखाई जाएगी और फिल्म का शीर्षक ‘लक्ष्मीज एनटीआर’ होगा।

हालांकि अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण अपने पिता की कहानी एक अलग ²ष्टिकोण से प्रदर्शित करना चाहते हैं। वहीं जूनियर एनटीआर का कहना है कि इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

जूनियर एनटीआर त्रिविक्रम के साथ अपनी आगामी फिल्म पर काम शुरू करेंगे। फिल्म का शीर्षक तय नहीं है।