Home Entertainment Bollywood ‘ढिशूम’ में आइटम नंबर करती नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा

‘ढिशूम’ में आइटम नंबर करती नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा

0
‘ढिशूम’ में आइटम नंबर करती नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा
Dishoom Parineeti Chopra's first item number to be with varun dhawan for Dishoom
Dishoom Parineeti Chopra's first item number to be with varun dhawan for Dishoom
Dishoom Parineeti Chopra’s first item number to be with varun dhawan for Dishoom

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिल्म ‘ढिशूम’ में आइटम नंबर करती नजर आएंगी।

साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि फिल्म ढिशूम के एक आइटम नंबर में परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन के बीच शानदार तालमेल नजर आएगा।

साजिद नाडियाडवाला ने कहा भव्य सेट पर फिल्माए गए इस गीत में परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन के बीच शानदार तालमेल नजर आएगा। यह आइटम नंबर बेहद मशहूर होगा। हमने गीत की शूटिंग शुरू कर दी है और यह दो दिन तक चलेगी।

गौरतलब है कि रोहित धवन निर्देशित ‘ढिशूम’ में वरूण धवन के अलावा जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नाडीस की भी अहम भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।