Home Headlines जेट एयरवेज फ्लाइट में सवार यात्री के पीएमओ को झूठे ट्वीट से मचा हडक़ंप

जेट एयरवेज फ्लाइट में सवार यात्री के पीएमओ को झूठे ट्वीट से मचा हडक़ंप

0
जेट एयरवेज फ्लाइट में सवार यात्री के पीएमओ को झूठे ट्वीट से मचा हडक़ंप
passenger on Jet Airways Delhi-Mumbai flight tweets hijack to PM Modi after flight diversion, delay
passenger on Jet Airways Delhi-Mumbai flight tweets hijack to PM Modi after flight diversion, delay
passenger on Jet Airways Delhi-Mumbai flight tweets hijack to PM Modi after flight diversion, delay

जयपुर। मुम्बई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9 डब्लू 355 में सवार एक यात्री द्वारा ‘प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल’ पर किए झूठे ट्वीट से गुरुवार को सांगानेर हवाईअड्डे पर हडक़ंप मच गया।

इस व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि उसे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है। विमान के जयपुर पहुंचने पर सीआईएएफ ने झूठा ट्वीट करने वाले यात्री को विमान से उतार लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। विमान को जांच के बाद दिल्ली रवाना कर दिया गया। विमान में चालक दल के सदस्य समेत करीब 150 यात्री थे।

सांगानेर अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्यवाहक निदेशक एमपी बंसल ने बताया कि दिल्ली में अत्यधिक विमानों की आवाजाही के कारण दिल्ली पहुंचे कई विमानों को जगह की कमी के कारण जयपुर के सांगानेर हवाईअड्डे के लिए डायवर्ट गया था।

जिन विमानों को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया, उनमें एक विमान जेट एयरवेज का संख्या 9 डब्लू 355 भी था। विमान में सवार यात्री नितिन वर्मा ने यह ट्वीट किया था। वर्मा मुम्बई से दिल्ली के लिए सवार हुआ था।

उन्होंने बताया कि नितिन वर्मा ने विमान को लेकर प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया कि मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में पिछले तीन घंटे से हूं, मुझे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है।

इस ट्वीट की सूचना हवाई अड्डा प्रशासन को मिलते ही सांगानेर हवाईअड्डे पर सीआईएएफ, पुलिस और हवाईअड्डा प्रशासन सतर्क हो गया। विमान के हवाईअड्डे पहुंचते ही नितिन वर्मा को उतार कर सीआईएएफ के सुुपुर्द कर दिया गया। विमान की जांच के बाद उसे पुन दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सीआईएएफ और स्थानीय पुलिस नितिन वर्मा से पूछताछ कर रही है। नितिन वर्मा महाराष्ट्र का रहने वाला है और गुरूग्राम में नौकरी करता है।