Home Breaking आस्ट्रेलिया के विमान में बम की सूचना से हड़कंप, बाहर कूदे यात्री

आस्ट्रेलिया के विमान में बम की सूचना से हड़कंप, बाहर कूदे यात्री

0
आस्ट्रेलिया के विमान में बम की सूचना से हड़कंप, बाहर कूदे यात्री
Passengers jump from plane at Australia airport in bomb hoax
Passengers jump from plane at Australia airport in bomb hoax
Passengers jump from plane at Australia airport in bomb hoax

सिडनी। आस्ट्रेलिया में मंगलवार को सिडनी-एल्बरी उड़ान में बम विस्फोट की धमकी भरा नोट मिलने के बाद विमान को लैंड कराकर आनन-फानन में खाली कराया गया। बम की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे विमान से कूदकर बाहर आ गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि वर्जिन वीए1174 उड़ान के बाथरूम में एक नोट मिला, जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी।

विदेश की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
टेक्नोलोजी की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

न्यू साउथ वेल्स की पुलिस ने सिन्हुआ को बताया कि विमान में विस्फोटक होने के कोई संकेत नहीं मिले और उन्हें लगता है कि यह एक मजाक था। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।

उड़ान में सवार एक यात्री ने आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हमें ऐसा लगा कि विमानकर्मियों ने विमान के लैंड होने के बाद निर्देश दिया कि सामान को छोड़ दें और भागें।

विमान से कूदकर बाहर निकलने से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित है।