Home Breaking डेरा संप्रदाय को हिंसा से हुए नुकसान का मुआवजा देना होगा : हाईकोर्ट

डेरा संप्रदाय को हिंसा से हुए नुकसान का मुआवजा देना होगा : हाईकोर्ट

0
डेरा संप्रदाय को हिंसा से हुए नुकसान का मुआवजा देना होगा : हाईकोर्ट
Pay for damage caused from violence : HC seeks list of Ram Rahim Dera's assets
Pay for damage caused from violence : HC seeks list of Ram Rahim Dera's assets
Pay for damage caused from violence : HC seeks list of Ram Rahim Dera’s assets

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को दुष्कर्म का दोषी पाए जाने के बाद, उसके अनुयायियों द्वारा की गई हिंसा से हुए नुकसान का मुआवजा डेरा सच्चा सौदा संप्रदाय को भरना होगा। अदालत ने डेरा संप्रदाय की संपत्तियों की सूची मांगी।

अपने सुनवाई में उच्च न्यायालय ने कहा कि संप्रदाय को आगजनी और हिंसा में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति करनी होगी। अदालत ने केंद्र सरकार को पंजाब को अतिरिक्त बल मुहैया कराने का निर्देश दिया।

पंजाब के वकील ने अदालत को बताया कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म और यौन शोषण का दोषी ठहराए जाने के फैसले के बाद राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है।

डेरा सच्चा सौदा के अनुयाइयों द्वारा की गई हिसा में कम से कम 30 लोग मारे गए। डेरा प्रमुख दसियों हजार अनुयाइयों ने वाहनों और घरों में आग लगा दी और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया, जब साल 2002 के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया।

यह भी पढें

डेरा सच्चा सौदा मुखी के खिलाफ रेप का मामला : कब क्या हुआ
पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू लगाया : अमरिंदर सिंह
डेरा प्रमुख पर कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा में 30 की मौत, 100 घायल
रेप केस : गुरमीत राम रहीम दोषी करार, सजा का ऐलान 28 को